हाइलाइट्स
सेनेगल ने मैच के अंतिम मिनटों में नीदरलैंड्स के स्कोर को बराबर करने की कोशिशें की लेकिन नाकाम रहे
मैच के 87वें मिनट में सेनेगल के लिए पापे ग्वेये ने गेंद को गोल में भेजने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे
नीदरलैंड के गोल कीपर एंड्रीज नॉपर्ट ने नीचे झुकते हुए गेंद को लपक लिया और गोल बचा लिया
दोहा. कतर फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से हरा दिया. मैच के 84वें मिनट में नीदरलैंड्स की तरफ से कोडी गेक्पो ने गेंद को गोल में पहुंचाकर नीदरलैंड की तरफ से पहला गोल किया.
सेनेगल ने मैच के अंतिम मिनटों में नीदरलैंड्स के स्कोर को बराबर करने की कोशिशें की लेकिन नाकाम रहे. मैच के 87वें मिनट में सेनेगल के लिए पापे ग्वेये ने गेंद को गोल में भेजने की कोशिश की, लेकिन नीदरलैंड के गोल कीपर एंड्रीज नॉपर्ट ने नीचे झुकते हुए गेंद को लपक लिया और गोल बचा लिया. अतिरिक्त समय में नीदरलैंड्स ने एक गोल और दाग दिया. ये गोल मैच के अंतिम मिनट में हुआ.
साडियो माने की कमी साफ नजर आई
क्लासेन ने मैच के अंतिम पलों में सेनेगल के गोलकीपर को चौंकाते हुए गेंद को सीधे गोल में दाग दिया. नीदरलैंड्स 2014 के बाद वर्ल्ड कप फाइनल्स में खेल रही है, जबकि सेनेगल अफ्रीका चैंपियन है. सेनेगल के प्रमुख खिलाड़ी साडियो माने चोट की वजह से मैच से बाहर रहे. बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले माने की कमी मैच में साफ नजर आई.
लियोनेल मेसी के जादू का ‘शिकार’ है बंगाल का परिवार, चाय की दुकान को बना डाला अर्जेंटीना फैन क्लब
सेनेगल ने 83 मिनट तक मुकाबले को रोके रखा
मैच के 90 मिनट पूरे होने पर स्कोर 0-1 था. बाद में आठ अतिरिक्त मिनट खेल में जोड़े गए. क्लासेन ने स्टॉपेज समय (90+8 मिनट) में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. इससे पहले मैच की शुरुआत से स्टेडियम में सेनेगल के पारंपरिक ढोल की थाप और दर्शकों की शोर गूंज रही थी, जिससे उत्साहित होकर अफ्रीका की इस टीम ने अग्रिम पंक्ति के दिग्गज सादियो माने की गैरमौजूदगी में शानदार लय में चल रही नीदरलैंड को शुरूआती 83 मिनट तक रोके रखा.
सेनेगल की अग्रिम पंक्ति ने नीदरलैंड पर कई हमले किये लेकिन गोलकीपर एंड्रीज नोपर्ट ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपने पहले मैच में तीन बार शानदार बचाव किया. इससे पिछला मुकाबला इकतरफा रहा. इंग्लैंड की टीम ने ईरान को आसानी से 6-2 से हरा दिया.
.
Tags: Cristiano Ronaldo, Doha, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi, Qatar
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 00:47 IST