हाइलाइट्स
जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा कर सबको चौंका दिया
कतर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जर्मन टीम ने शुरू में दबदबा बनाए रखा
दोहा. फीफा वर्ल्ड कप का बुधवार को दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए जापान ने जर्मनी पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की. इससे पहले वर्ल्ड कप की दावेदार अर्जेंटीना पर सऊदी अरब जीत दर्ज की थी, जिसे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है, अरब के बाद दूसरी एशियाई टीम जापान ने जर्मनी पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की.
ग्रुप ई के मुकाबले में जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा कर सबको चौंका दिया. कतर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जर्मन टीम ने शुरू में दबदबा बनाए रखा. जर्मनी ने 33वें मिनट में पेनाल्टी शूट आउट किया. लेकिन जर्मनी की ओर से दूसरा गोल हो ही नहीं पाया. दूसरी तरफ जापान का जर्मनी पर हमलावर बना रहा और आखिर में उलटफेर भरी जीत दर्ज की. किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा के अपने पहले मैच में जर्मनी की ये तीसरी हार थी. इससे पहले साल 2018 के फीफा कप में उसे मेक्सिको ने तो यूरो 2020 में फ्रांस ने हराया था.

मैदान पर जीत का जश्न मनाती जापान की टीम. (FIFA Twitter Page)
वन लव आर्मबैंड को लेकर जर्मन टीम ने किया अनोखा विरोध
जर्मनी के खिलाड़ियों ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में टीम के पहले मैच से पूर्व फोटो खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए जो मेजबान देश कतर में भेदभाव का विरोध करने के लिए आर्मबैंड (बांह पर पट्टी बांधना) पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा का तरीका है. जापान के खिलाफ बुधवार के मैच से पहले टीम पारंपरिक तरीके से खड़ी हुई लेकिन सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने दाहिने हाथ से अपना मुंह ढक लिया.
FIFA World Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को चौंकाया; काम न आया मेसी का गोल
ऐसा लगता है कि यह जर्मनी सहित सात यूरोपीय संघों को फीफा की चेतावनी पर प्रतिक्रिया थी. फीफा ने कहा था कि समावेश और विविधता के प्रतीक के रूप में रंगीन ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने पर खिलाड़ियों को दंडित किया जाएगा. इन सात टीम के कप्तानों ने आर्मबैंड पहनने की योजना बनाई थी. कतर अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड और समलैंगिकता को अपराध बताने वाले कानूनों के कारण समीक्षा के दायरे में रहा है.
फीफा ने सोमवार को चेतावनी जारी की जबकि कुछ घंटों बाद इन 7 में से पहली टीम के कप्तान को आर्मबैंड पहनकर उतरना था. फीफा ने कहा कि खिलाड़ियों को तुरंत पीला कार्ड दिखाया जाएगा. फीफा के फैसले की आलोचना करने वालों में जर्मनी के कोच हेंसी फ्लिक और फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएनडॉर्फ भी शामिल थे.
.
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Germany
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 21:20 IST