FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

हाइलाइट्स

जर्मनी की फुटबॉल टीम बुधवार को जापान के खिलाफ मैदान में उतरेगी
इस मैच में जीत दर्ज कर टीम 4 साल पहले की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी
रूस में 2018 वर्ल्ड कप में 2014 की चैम्पियन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी

दोहा. वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप चरण से बाहर होने का दंश झेलने वाली जर्मनी की फुटबॉल टीम बुधवार को जापान के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ 4 साल पहले की कड़वी यादों को भूलना होगा. रूस में 2018 वर्ल्ड कप में 2014 की चैम्पियन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी. चार बार की चैम्पियन जर्मनी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती दौर से बाहर हुई थी.

यह जर्मनी का 110वां वर्ल्ड कप मैच होगा और टीम इसमें दमदार प्रदर्शन कर उन संदेहों को मिटा सकती है, जो पिछले विश्व कप से शुरू हुई है. टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपने फैंस को भी  मैच देखने के लिए प्रेरित करेगी. असल में, जर्मनी टीम के फैंस खराब प्रदर्शन के साथ ही कतर के मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे हैं.

7वां वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी जापानी टीम
जापान के बाद जर्मनी के सामने रविवार को स्पेन और फिर एक दिसंबर को ग्रुप ई में अपने अंतिम मैच में कोस्टा रिका की चुनौती होगी. जापान की 7वीं बार वर्ल्ड कप में खेलेगा और टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जापान के कोच हाजिमे मोरियासु ने मंगलवार को कहा, “हमारा लक्ष्य अंतिम 16 में पहुंचने का है. इसके बाद हम और आगे जाना चाहेंगे. हमारे लिए यह इतिहास बदलने वाला होगा, यही हमारा लक्ष्य है.”

FIFA World Cup 2022: जश्न में डूबा सऊदी अरब, क‍िंग सलमान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा

लेरॉय साने के बगैर उतरेगी जर्मनी
जर्मनी की टीम बायर्न म्यूनिख के विंगर लेरॉय साने के बिना होगी, जो घुटने में समस्या के कारण मंगलवार के अभ्यास सत्र से दूर रहे थे. उनकी जगह टीम में उन्नीस वर्षीय मिडफील्डर जमाल मुसियाला को मिलने की संभावना है. जर्मनी की टीम हालांकि अभ्यास मैच में ओमान के खिलाफ विश्वास आत्मविश्वास बढ़ाने वाला प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम ने निकलास फुलक्रग के गोल से 1-0 की जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले में उसकी रक्षापंक्ति की कमजोरी उजागर हो गई.  जर्मनी की टीम ने अपने पिछले सात मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है.

Tags: Doha, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Qatar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *