फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार दुनिया के हर कोने में देखने को मिला. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला रोमांच के चरम पर तब पहुंचा जब लियोनेल मेसी और एम्बापे के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. लेकिन अंत में जीत उस टीम की हुई जिसे 36 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार था. इतना ही नहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए. मेसी के हाथ भले ही ट्रॉफी आई हो लेकिन फ्रांस के स्टार एम्बापे से वह पीछे रह गए.
01
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर था. पहले 90 मिनट का खेल हुआ. उसके बाद 30 मिनट का एक्ट्रा टाइम और फिर आया पेनल्टी शूट. मैज में कुल 12 गोल हुए. जिसमें से 7 गोल मेसी और एम्बापे से देखने को मिले. एम्बापे ने 4 गोल किए जबकि मेसी के खाते में 3 गोल आए. (AP)
02
अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल मेसी ने पेनल्टी में किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. इसी गोल के साथ मेसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. क्योंकि उनके टूर्नामेंट में 6 गोल पूरे हुए थे. यह गोल उन्होंने 23वें मिनट में दागा था. (AP)
03
मेसी द्वारा बढ़त दिलाने के बाद एंजल डी मारिया ने अपनी छाप छोड़ी और टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. लेकिन उसके बाद एम्बापे ने अपनी ताकत को आजमाया. फाउल के चलते एम्बापे ने फ्रांस को पहली सफलता दिलाई. इसी गोल के साथ उनके भी टूर्नामेंट में 6 गोल हो चुके थे. यह गोल एम्बापे ने 80वें मिनट में दागा था. (AP)
04
एम्बापे ने अपनी आक्रमकता जारी रखी और 97वें सेकेंड में दूसरा गोल दाग दिया. यह दागकर उन्होंने 2-2 से अर्जेंटीना की बराबरी कर ली. इसी के साथ उन्होंने मेसी को भी पीछे छोड़ दिया था. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. (Twitter/Kylian Mbappé)
05
इस बराबरी के साथ मैच एक्ट्रा टाइम में चला गया. इसमें पहले हाफ में कोई भी गोल देखने को नहीं मिला लेकिन 108वें मिनट में मेसी ने अपनी टीम को एक बार फिर बढ़त दिलाई. उन्होंने एक अजीबोगरीब प्रयास से गोल कर राहत की सांस ली. इस गोल के साथ ही एम्बापे और मेसी बराबरी पर आ गए थे. (AP)
06
पूरे 10 मिनट तब हुए जब एम्बापे ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. वह अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ रहे थे. उन्होंने 118वें मिनट में तीसरा गोल दागकर टीम को वापसी दिला दी और मैच की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इसी के साथ वह मेसी से फिर से आगे निकल गए. क्योंकि टूर्नामेंट में यह उनका 8वां गोल था. (AP)
07
मैच का निर्णय एक्ट्रा टाइम में भी नहीं आया था. उसके बाद यह मुकाबला पेनल्टी शूट तक चला गया. पेनल्टी शूट में पहली सफलता कीलियन एम्बापे ने फ्रांस को दिलाई और टीम 1-0 से आगे हो गई थी. इसके बाद बारी आई अर्जेंटीना के नायक रहे लियोनेल मेसी की. (AP)
08
मेसी ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी तक का जोर लगा दिया. उन्होंने पेनल्टी शूट में 1-1 से बराबरी करने के लिए शानदार गोल दाग दिया. उन्होंने कॉर्नर की तरफ शॉट लगाया जिसे गोलकीपर समझ नहीं सके और अर्जेंटीना ने बराबरी कर ली. (AP)
09
मेसी ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी तक का जोर लगा दिया. उन्होंने पेनल्टी शूट में 1-1 से बराबरी करने के लिए शानदार गोल दाग दिया. उन्होंने कॉर्नर की तरफ शॉट लगाया जिसे गोलकीपर समझ नहीं सके और अर्जेंटीना ने बराबरी कर ली.(AP)
10
1-1 से बराबरी होने के बाद फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान अपना शॉट मिस कर गए और मैच मेसी की टीम के पक्ष में चला गया. अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी और जीत की उम्मीद को जगा दिया. अंत में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट में इस मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया. (AP Photo/Natacha Pisarenko)
11
मेसी ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 गोल किए जबकि एम्बापे ने 8 गोल दागे. एम्बापे के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन उन्होंने दिग्गज फुटबॉलकर पेले की बराबरी कर ली है. इस मामले में लियोनेल मेसी पीछे रह गए. लेकिन अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप खिताब जिताने का उनका सपना पूरा हो गया. गोल्डन बूट एम्बापे के नाम रहा. (AP Photo/Martin Meissner)