हाइलाइट्स
फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन बना अर्जेंटीना,
फाइनल में जीत के बाद मां से लिपटे लियोनेल मेसी.
नई दिल्ली: अर्जेंटीना की टीम ने फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अर्जेंटीना ने आखिरी बार फीफा विश्व का खिताब 1986 में जीता था. 2022 की जीत के साथ ही लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का भी विश्व कप जीतने का सपना पूरा हो गया. मेसी ने जीत के बाद अपनी मां को गले लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैच के बाद मेसी ने अपने परिवार वालों के साथ जश्न मनाया. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी मां उनके पास दौड़े चली आई और मेसी ने उन्हें देखने के बाद कस के गले लगाया.
#Messi‘s mother comes and hugs him.
Best Moment #FIFAWorldCup #Argentina #WorldCupFinal
#LionelMessi pic.twitter.com/xmwBGrOuws
— Pooja Dubey (@poojadubey888) December 18, 2022
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली ने शुरू की प्रैक्टिस, नेट्स में जमकर बहाया पसीना
एम्बापे ने किए थे लगातार 2 गोल
मैच की बात करें तो लियोनेल मेसी ने मैच का सबसे पहला गोल किया. अगला गोल डी मारिया ने किया. इस तरह अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे चल रही थी. लेकिन फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एंबापे ने लगातार 2 स्कोर करके मैच को 2-2 से बराबर कर दिया था.
जडेजा ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-‘उसे घर बैठने बोलो क्योंकि…
मेसी का विश्व जीतने का सपना पूरा
लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती थी. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में उनका यह सपना पूरा हो गया. 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी. एक्स्ट्रा टाइम बाद मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था. मेसी ने इस मुकाबले में कुल 2 गोल दागे. मेसी के पास विश्व कप में अब कुल 12 गोल हैं.
ऐसा रहा कुछ अर्जेंटीना का सफर
अर्जेंटीना को इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी में पोलैंड, मैक्सिको और साउदी अरब की टीम के साथ रखा गया था. पहले मैच में अर्जेंटीना को साउदी अरब ने हरा दिया. इस झटके के बाद अर्जेंटीना की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. उसके बाद उन्होंने क्रोएशिया को 3-0 से सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था.
.
Tags: Argentina, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi, Qatar
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 14:49 IST