FIFA 2022: साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को हरा बनाई नॉकआउट में जगह, उरुग्वे जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर

हाइलाइट्स

साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया
इस जीत के साथ ही वह नॉटआउट में पहुंच गई
2 बार की चैंपियन उरुग्वे की टीम को बाहर होना पड़ा

नई दिल्ली. कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है. शुक्रवार को ग्रुप एच के मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को साउथ कोरिया ने हराकर सबको चौंकाया. 2-1 से मुकाबला नाम करते हुए टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की. वहीं उरुग्वे की टीम को घाना के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके साथ ही जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी बड़ी टीमों में उसका नाम शामिल हो गया है.

पुर्तगाल को साउथ कोरिया ने चौंकाया

साउथ कोरिया के खिलाफ पुर्तगाल की टीम ने शुरुआत बेहद शानदार की और रिकार्डो होर्ता ने पांचवें मिनट में ही गोल दाग कर टीम को आगे कर दिया. हालांकि 27वें मिनट में ही साउथ कोरिया की टीम को जवाबी हमले में कामयाबी मिली. किम यूंग ग्वोन ने गोल करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. स्कोर बराबर रहने के बाद मैच इंजरी टाइम में गया और यहां गोल ह्वांग ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. टीम को मिली इस जीत ने उसके अगले दौर में जाने का रास्ता साफ कर दिया. कोरिया की टीम 2010 के बाद पहली बार प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.

उरुग्वे जीत के बाद भी बाहर

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे की टीम को आखिरी लीग मैच में जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. घाना के खिलाफ टीम ने 2-0 की जीत दर्ज की लेकिन फिर भी वह अंतिम 16 में जगह नहीं बना पाई. यह चौथा मौका है जब टीम पहले दौर से बाहर होने पर मजबूर हुई है. इससे पहले 1962, 1974 और 2002 में भी उरुग्वे नॉटआउट में जगह बनाने से चूका था. इस साल ग्रुप एच में टीम एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रही।

Tags: Cristiano Ronaldo, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *