List of special trains of Indian Railways for Diwali-Chhath Puja: नवरात्रों के साथ ही देश में इस साल का फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों लोग अपने- अपने घरों को वापस लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों में रिजर्व सीट तो छोड़िए, जनरल डिब्बे में भी सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि इस बार यात्रियों को शायद ऐसी दिक्कत न आए. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के जरिए कुल 4480 फेरे लगाकर पैसेंजर्स को उनकी मंजिलों तक पहुंचाया जाएगा.
इन रूटों पर चलाई जाएंगी खास ट्रेनें
रेलवे सूत्रों के मुताबिक जिन स्थानों के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें (Festive Special Trains 2023) चलाई जाएंगी, उनमें कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल, अंबाला-सहरसा, दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी और दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु समेत कई रूट शामिल हैं. इन ट्रेनों के जरिए भारतीय रेलवे त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ को कम करना चाहती है. पिछले साल रेलवे ने इसके लिए 216 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं.
रेलवे की फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
क्रम संख्या रेलवे गाड़ियों की संख्या फेरों की संख्या
1 उत्तर रेलवे 34 228
2 उत्तर पूर्वी रेलवे 4 26
3 उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे 22 241
4 उत्तर पश्चिम रेलवे 24 1208
5 पश्चिमी रेलवे 36 1262
6 दक्षिणी रेलवे 10 58
7 दक्षिण पूर्व रेलवे 8 64
8 दक्षिण मध्य रेलवे 58 404
9 दक्षिण पश्चिम रेलवे 11 27
10 मध्य रेलवे 14 100
11 पूर्व मध्य रेलवे 42 512
12 पूर्वी तट रेलवे 12 308
13 पूर्वी रेलवे 8 42
कुल 283 4480
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उठाए ये कदम
भारतीय रेलवे के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों (Festive Special Trains 2023) में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, प्लेटफॉर्म और स्टेशनों पर सफाई के खास इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं. बड़े स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” बूथ चालू रखे गए हैं. इन बूथ पर पैसेंजर्स अपनी शिकायत या सुझाव वहां तैनात आरपीएफ जवान या TTE से कर सकते हैं. स्टेशनों पर ट्रेनों के बारे में जानकारी देने के खास इंतजाम किए गए हैं.