Festival Special Trains: छठ पर घर आना होगा आसान, मुंबई, पुणे और दुर्ग से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

सच्चिदानंद/पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है. इस मौके पर दूसरे राज्‍यों में रह रहे लोग अपने घर की ओर लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग, पुणे, मुंबई से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

इसके साथ ही उधना से सहरसा और हावड़ा के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन होगा, जो कि बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.

यह है स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग
>>गाड़ी संख्या 02256 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02255 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 16 नवंबर को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

>>गाड़ी संख्या 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 16 नवंबर को पुरी से 23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17 नवंबर को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी.

>>गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-पटना स्पेशल 16 नवंबर को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08202 पटना-दुर्ग स्पेशल 17 नवंबर को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

>>गाड़ी संख्या 01057 पूणे-दानापुर वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 17 नवंबर को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

>>गाड़ी संख्या 01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 23.55 बजे खुलकर 17 नवंबर को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

>>गाड़ी संख्या-09041 उधना-हावड़ा वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को उधना से 06.00 बजे खुलकर 16 नवंबर को 22.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम के रास्ते चलेगी.

>>गाड़ी संख्या 09055 उधना-सहरसा वन-वे स्पेशल 15 नवंबर को उधना से 22.00 बजे खुलकर 17 नवंबर को 14.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.

Tags: Festival Special Trains, Indian Railways, PATNA NEWS, Special Train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *