fatehpur road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में बांदा-टांडा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें दो डंपर आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों डंपर धू-धूकर जलने लगे। हादसे में गिट्टी लदे डंपर के चालक और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अधजले शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद दूसरे डंपर के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शार्ट सर्किट से आग लगी है। ललौली थाने के खटौली गांव में गुरुवार तड़के तीन बजे हादसा हुआ है।