Farming tips: अपने खेत पर लगाएं Strawberry और Dragon Fruit, होगा डबल मुनाफा

शाश्वत सिंह/झांसी: भारत का किसान नए प्रयोग में विश्वास रखता है. हर समय ऐसे तरीके खोजता है, जिससे कम लागत में अधिक फायदा हो सके. किसानों के लिए ऐसा ही एक प्रयोग झांसी स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ने तैयार किया है. उसके मुताबिक,किसान पारंपरिक खेती के साथ स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं.

बीएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी अभिषेक मोहंती ने बताया कि किसान अपनी खेत की मेड़ पर ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगा सकते हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में यह पौधा आसानी से लग जाता है. ड्रैगन फ्रूट बाजार में अच्छी कीमत पर भी बिकता है. एक पौधे में 8 से 10 ड्रैगन फ्रूट निकलते हैं. एक फ्रूट की कीमत बाजार में 150 से 200 रुपये है. वहीं, दुसरी तरफ किसान स्ट्रॉबेरी की खेती भी कर सकते हैं. इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कम लागत में किसानों को अधिक फायदा देने का काम यह दोनों पौधे करते हैं.

वाटर मैनेजमेंट में होगी आसानी
अभिषेक ने यह भी बताया कि इन दोनों पौधों को लगाने के लिए जिस वाटर मैनेजमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. उसका प्लान भी उन्होंने तैयार कर लिया है. अगर ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी को एक साथ इंटरक्रॉपिंग करके लगाया जाता है तो वह एक दूसरे की पानी और अन्य मिनरल्स की जरूरत को पूरा कर लेंगे. ड्रैगन फ्रूट को कम पानी की आवश्यकता होती है, जबकि स्ट्रॉबेरी अधिक पानी लेता है. ऐसे में पानी को मैनेज करना आसान होगा. उन्होंने, अन्य कई इंटरक्रॉपिंग के मॉडल तैयार किए हैं जो किसान के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Tags: Jhansi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *