New Delhi:
Farmers Protest News: किसान संगठनों और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता में भी कोई सहमति नहीं बन पाई है. रविवार को चंडीगढ़ में हुई चौथे दौर की वार्ता में मामला न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अटक गया. किसानों ने एमएसपी को लेकर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान भी कर दिया. इस क्रम में आज पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डेरा डाले हजारों किसान राजधानी दिल्ली की लिए कूच कर चुके हैं. वहीं, सरकार ने किसानों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने और बातचीत से समस्या का सामाधान निकाले जाने की अपील की.
11:26 (IST)
आज पांचवें दौर की वार्ता संभव
जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की वार्ता हो सकती है. हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया कि किसानों की तरफ से शांतिपूर्ण प्रदर्शन और मशीनों का इस्तेमाल न करने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. हरियाणा पुलिस ने अपने ट्वीट में किसानों से अपील करते हुए कह कि प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर ट्रॉली का भी प्रयोग न करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें.
11:19 (IST)
आज ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं जाएगा. सिर्फ नेता शांतिपूर्ण आगे जाएंगे…हम सरकार से आज भी मांग करेंगे कि दिल्ली से बड़ा फैसला करें. आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है…”