हरियाणा के फरीदाबाद जिले में न्यू टाउन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाली मशीन पटरी से उतर गई जिसके कारण रेल यातायात घंटो प्रभावित रहा। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
मशीन के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे पुलिस ने बताया कि लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद मशीन को वापस पटरी पर लाया जा सका।
इस दौरान 20 से अधिक एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन प्रभावित रहीं।
पलवल की ओर से आ रही सभी ट्रेन को असावटी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। दिल्ली जाने वाली यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
घटना बृहस्पतिवार तड़के की है जब न्यू टाउन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर डाउन (दिल्ली की ओर जाने वाली) मुख्यलाइन पर मरम्मत का काम चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि मरम्मत के काम में लगी दो मशीन सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक पटरी से उतर गयी। लगभग छह घंटे बाद सुबह 11 बजे रेल यातायात बहाल हो पाया।
रेलवे के मुताबिक मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और कई लोकल ट्रेनप्रभावित हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।