Fake website Scam: सरकारी नौकरी के नाम पर ऐसे की जा रही है ठगी

Fake Website Scam: ऑनलाइन स्कैम करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्कैमर्स इसके लिए नया- नया तरीका निकाल रहे हैं। अब ये सिर्फ लॉटरी, टिकट, फ्री पास, बंपर डिस्काउंट और कैशबैक तक सीमित नहीं है। अब लोगों को नौकरी दैने के नाम पर स्कैम हो रहा है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। ऑनलाइन कई ऐसे फर्जी वेबसाइट्स हैं जो लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा करते हैं। इन वेबसाइट्स को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

इस तरह लोग हो रहे स्कैम के शिकार

शिक्षा मंत्रालय में नौकरी के लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स उपलब्ध हैं। इनमें ज्यादातर फर्जी वेबसाइट हैं जहां सर्व शिक्षा अभियान में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन निकाले जा रहे हैं। इस पर आवेदन करने के लिए फीस के रूप में लोगों से वसूली की जा रही है। ये वेबसाइट खुद को असली होने का दावा करती है।

यह भी पढ़ें: Facebook यूजर्स को लग सकता है झटका, शुरू होने वाली है पेड सर्विस; डिटेल्स में जानें

सरकार ने किया अलर्ट

सरकार की तरफ से फर्जी वेबसाइट्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने अलर्ट करते हुए कहा है कि Sarvashiksha नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से वसूली की जा रही है। नौकरी के लिए आवेदन देने से पहले वेबसाइट को चेक करना न भूलें। इन वेबसाइट्स के लेआउट, कंटेंट और प्रेजेंटेशन लगभग एक जैसे ही हैं।

– विज्ञापन –

PIB Fact Check ने इस वेबसाइट को बताया फर्जी

PIB Fact Check ने http://samagrashiksha.org वेबसाइट को फर्जी बताया है। इस एजेंसी के अनुसार सही वेबसाइट https://samagra.education.gov.in है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा मंत्रालय में नौकरी के लिए इस वेबसाइट के अलावा किसी और पर विश्वास नहीं करें।

ऐसे करें फर्जी वेबसाइट की पहचान

किसी भी फर्जी वेबसाइट को चेक करने के लिए फोन नंबर पर कॉल करें या फिर E-Mail कर जानकारी लें। वेबसाइट की स्पैलिंग को ध्यान से पढ़ें और शुरू में HTTP है या नहीं इसे भी चेक करें। इस तरह आप किसी भी फर्जी वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *