गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने डीएलएफ इलाके से एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाता था. ये साइबर ठग नामी कंपनियों के कस्टमर सर्विस देने के नाम पर ये साइबर ठगी करते थे. ये सभी 12 लोग एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कंपनियों के नाम पर ठगी का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 9 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 1 मोबाइल, वाईफाई मॉडम भी बरामद किए है.
दरअसल, अनंत राज वर्मा नाम के एक युवक ने पहले ये कॉल सेंटर बनाया और फिर 11 और लोगो को अपने साथ जोड़ लिया. इन सभी को अनंत ने कमीशन पर रखा हुआ था. ये अपने मैनेजर को 15 प्रतिशत तो बाकी लोगो को 10 प्रतिशत कमीशन देता था. ये हर ठगी में 500 से एक हजार डॉलर ठग लेते थे.
पुलिस की मानें तो इन्होंने अब तक सैंकड़ों लोगों को कई करोड़ों रुपये का चूना लगाया है. ये सभी लोग 2021 से इस धंधे में है. पुलिस अब इन सबको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि इन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. इससे पहले, भी गुरुग्राम में इस तरह के साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ चुके है. बावजूद इसके साइबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अपनी कार्रवाई करने के साथ साथ लोगों को भी जागरूक करती है कि अनजान लोगों के साथ अपनी कोई पर्सनल जानकारी साझा ना करें.
.
Tags: Call Center, Fake Call, Haryana police
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 09:58 IST