Fact Check: हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे युवक का वायरल हुआ था वीडियो, पुजारी ने बताई सच्चाई

अमरकंटक के नर्मदा मंदिर का पुराना वीडियो फिर वायरल होने लगा। जिसमें एक युवक हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा दिखाई दे रहा है। मंदिर के महाराज ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

Anuppur

oi-Rakesh Kumar Patel

Google Oneindia News
Youth under Amarkantak elephant statue

Anuppur News : अमरकंटक के नर्मदा मंदिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मगर, अब इस वीडियो की सच्चाई आपको हैरान कर देगी। पहले जान लीजिए कि मामला क्या है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक युवक हाथी के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन फंस गया। ये युवक न आगे की तरफ़ जा पा रहा था और न ही पीछे की तरफ़ युवक को फंसा देख कई लोग उसकी मदद को आगे आए। लोग उसे अलग-अलग तरीके से निकलने की कोशिश करने की समझाइश दे रहे हैं।

वायरल वीडियो की सच्चाई

युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अब इस वीडियो की सच्चाई भी जान लीजिए। मंदिर के महाराज ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई घटना यहां नहीं घटी। इस वीडियो को वर्तमान का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह वीडियो अभी का नहीं करीब तीन वर्ष पहले घटित हुई थी। जिसे अब लोग वायरल कर रहे हैं।‌

मुख्य पुजारी महाराज ने दी जानकारी

वायरल वीडियो के संदर्भ में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने जानकारी दी कि यह वीडियो तीन वर्ष पुराना है। हाथी मूर्ति के नीचे से बड़ी आसानी से श्रद्धालु निकल जाते हैं। बदनाम करने की साजिश के तहत किया वीडियो को वायरल किया गया है।

मंदिर में पहुंचे दर्शनार्थियों ने बताया कि वे स्वयं इस जगह से निकले हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई बड़ी आसानी के साथ हाथी की मूर्ति के नीचे से निकल जाते हैं।

जानिए यहां की मान्यता

अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में स्थापित हाथी की मूर्ति पर ऐसी मान्यता है कि यदि आप इसके नीचे से निकल जाते हैं तो पाप से मुक्त हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Video: मंदिर में मूर्ति के बीच अटकी 'जान', हालत हुई खराब, मन्नत पूरी होने पर कर रहा था पूजायह भी पढ़ें – Video: मंदिर में मूर्ति के बीच अटकी ‘जान’, हालत हुई खराब, मन्नत पूरी होने पर कर रहा था पूजा

English summary

Anuppur News Amarkantak hathi statue youth, trapped, viral video, 3 years old, Bande Pujari

Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 22:41 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *