सौरभ तिवारी/बिलासपुर. हाल ही में कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ट्रैफिक नियम से जुड़ा बिल प्रस्तावित किया था, जिसको लेकर पूरे देश में कुछ दिनों तक हंगामा मचा रहा. ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर उतर आए थे, और पेट्रोल पंप भी बंद हो गए थे. इन सब के बीच ट्रैफिक नियम और इसका पालन कितना जरूरी है, इसे समझाते हुए बिलासपुर शहर के स्कूली बच्चों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस ने भी शेयर किया था, तो वहीं यह बड़ा मैसेज देने वाला प्यारा सा वीडियो सभी को खूब पसंद आया.
इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस, रायपुर पुलिस, कोरबा पुलिस और अन्य सामाजिक संस्थानों ने भी खूब शेयर किया. तो बिलासपुर के डॉ राहुल पारीख द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना और उनकी सुरक्षा को लेकर उनको समझाना है. वीडियो बताता है कि जब कभी भी यात्रा करें चाहे वह दो पहिया वाहन में करें चाहे वह चार पहिया वाहन में करें यातायात के सभी नियमों का पालन करें जिससे उनकी जिंदगी सुरक्षित रह सकें.
यह भी पढ़ें- त्रेता से कलयुग तक… भक्ति नहीं हुई कम, राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 10 करोड़, कोर्ट में भी लड़ी थी लड़ाई
यातायात जागरूकता पर कई फिल्में
इस फिल्म का आईडिया डॉक्टर राहुल पारीक का है जो कि कई साल से यातायात जागरूकता पर फिल्में बना रहे हैं और तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. जिसमें अधिकांश फिल्में यातायात जागरूकता पर हैं. इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, सॉन्ग कंपोजिशन और निर्देशन डॉक्टर राहुल पारीक ने ही किया है. इस फिल्म में अभिनय जैन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया है. स्कूल के बच्चों को जब यह कॉन्सेप्ट बताया गया तो उनके अंदर काफी उत्साह और आत्मविश्वास था और उन्होंने बखूबी इस किरदार को निभाया जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस ने की सराहना
छत्तीसगढ़ पुलिस के विभिन्न जिलों के द्वारा इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस वीडियो का सिनेमा हॉल में भी प्रदर्शन किया गया. जिसमें रायपुर पुलिस, बिलासपुर, धमतरी, जांजगीर, गौरेला पेंड्रा और कई जिलों ने इस फिल्म का प्रदर्शन किया है. बिलासपुर एसपी ने फिल्म की सराहना की और इस फिल्म को बहुत ही बढ़िया फिल्म बताया. बिलासपुर पुलिस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने इस फिल्म की सराहना की और उनका कहना है कि इस फिल्म को अधिकांश लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे लोगों में जागरूकता आए और यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18, Traffic Alert, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 14:44 IST