Exclusive: चमक बताने वक्त डायरेक्टर को आए थे धमकी भरे कॉल, रोहित जुगराज का खुलासा- पंजाबी म्यूजिक में वसूली चलती है

Exclusive: चमक बताने वक्त डायरेक्टर को आए थे धमकी भरे कॉल, रोहित जुगराज का खुलासा- पंजाबी म्यूजिक में वसूली चलती है

चमक बताने वक्त डायरेक्टर को आए थे धमकी भरे कॉल

नई दिल्ली:

इन दिनों वेब सीरीज चमक काफी चर्चा में हैं. यह सीरीज हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई है. चमक में परमवीर सिंह चीमा, सुविंदर विक्की, सिद्धार्थ शॉ, गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कंवलजीत सिंह, मनोज पाहवा, नवनीत निशान, अंकिता गोराया, अनिरुद्ध रॉय, धनवीर सिंह, ईशा तलवार सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है. चमक मारे गए लोक गायक अमर सिंह चमकीला की कहानी से प्रेरित है. ऐसे में रोहित जुगराज ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया है कि कैसे पंजाबी सिंगर्स कर वक्त माफिया से निशाने पर रहते हैं. 

यह भी पढ़ें

इतना ही नहीं दिग्गज डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया है कि चमक की शूटिंग के दौरान भी उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे. रोहित जुगराज ने कहा, ‘पंजाबी म्यूजिक में वसूली चलती है जो मैंने देखी है. यह वसूली आज से नहीं बल्कि कई सालों से चल रही है. पिछले 8-10 सालों में वसूली जैसे चीजों ने जोर पकड़ा है. हम सिर्फ एक चमकीला या फिर सिद्धू (मूसेवाला) को सुनते हैं. एक-एक हिंदुस्तानी का घर इंडिया से बाहर है. इसका कारण है.’

इंटरव्यू के दौरान बार-बार कॉल आने के बाद रोहित जुगराज ने आगे कहा, जब मेरे पास घर से बार-बार कॉल आते हैं तो मुझे उठाना पड़ता है क्योंकि मुझे दो धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. हाल ही में जब मैं पंजाब में वेब सीरीज बना रहा था तब एक कॉल आया था. एक कॉल पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान आया. ऐसे में अगर लगातार कॉल आता है कि तो मुझे उठाते होते हैं.’ इसके अलावा  रोहित जुगराज ने वेब सीरीज चमक को लेकर बताया है कि उन्होंने इस वेब सीरीज पर तीन साल काम किया उसके बाद इसको बनाया. 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *