Exclusive: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बजट से ज्यादा खर्च, शासन ने मांगा ब्योरा; अब होगी जांच

Khelo India University Games will be investigated on instructions of government on expenditure exceeding budge

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के खत्म होने के आठ महीने बाद अब शासन ने हिसाब-किताब का ब्योरा तलब किया है। शिकायत की गई थी कि आयोजन में बजट से ज्यादा राशि खर्च की गई है। शासन ने फरवरी 2023 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ का बजट रखा था। इस इसकी जांच के लिए शासन स्तर पर पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से तीन जून तक दिल्ली सहित यूपी के पांच स्थानों पर किया गया था। यूपी की मेजबानी में आयोजित यूनिवर्सिटी गेम्स की 21 प्रतिस्पर्धाओं में 200 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। सूत्र बताते हैं कि बजट से कहीं ज्यादा रुपया खर्च होने की शिकायत के बाद शासन स्तर से इस मामले की जांच की सिफारिश की गई है।

विशेष सचिव राजेश कुमार द्वितीय और संयुक्त सचिव खेल हृदय नारायण सिंह की ओर से 29 जनवरी को जारी पत्र के अनुसार आयोजन में अतिरिक्त व्यय के औचित्य व फॉलो की गई प्रक्रियाओं के परीक्षण के लिए खेल विभाग के सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।

समिति में वित्त विभाग की ओर से विशेष सचिव के स्तर के नामित अधिकारी, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ओर से नामित अधिकारी, खेल निदेशक और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *