Exclusive: लेडी डॉन अनुराधा ने कबूला, बचाव का कोई रास्ता नहीं मिला तो मजबूरी में क्राइम में उतरी

हाइलाइट्स

लेडी डॉन अनुराधा ने कहा- बचाव का कोई रास्ता नहीं दिखा तो मजबूरी में क्राइम की दुनिया में कदम रखा.
अनुराधा ने कहा-अब उसका अपराध की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.
अनुराधा ने कहा- फिलहाल अब उसने पूरा ध्यान कानून की पढ़ाई पर लगा दिया है.

जयपुर. हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव में रहने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कहा कि अपने परिवार के बचाव का कोई और रास्ता नहीं दिखा तो मजबूरी में उसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल अब उसका अपराध की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है और उसने पूरा ध्यान कानून की पढ़ाई पर लगा दिया है. अनुराधा को अपराध जगत में कभी राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल की करीबी माना जाता था. ये भी बताया जाता है कि गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ सन्दीप की बीवी अनुराधा चौधरी काफी पढ़ाई कर चुकी है.

अनुराधा चौधरी ने न्यूज18 से कहा कि गन कल्चर बहुत खतरनाक है और इसका नतीजा लोगों के सामने है. उसने आरोप लगाया कि जेलों में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. अपराध की दुनिया में अनुराधा को लेडी डॉन मैडम मिंज के नाम से जाना जाता है. ये भी कहा जाता है कि वह AK-47 भी चलाना जानती है. अनुराधा ने कैमरे के सामने साफ कहा कि उसे लॉरेंस या किसी दूसरे गैंग की मदद की कोई जरूरत नहीं है. उसने एक बार फिर कहा कि अगर उसके परिवार और दोस्तों पर कोई मुसाबत आएगी तो वह एक बार फिर से पीछे नहीं हटेगी. अनुराधा ने कहा कि हर किसी को अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है.

News18 India Exclusive: लेडी डॉन मैडम मिंज का खुलासा- मैं आनंदपाल की गर्लफ्रैंड नहीं थी

आपके शहर से (जयपुर)

अनुराधा चौधरी ने कहा कि पुलिस ने उसे इतना परेशान किया कि मजबूरी में उसने अपराध का सहारा लिया. क्योंकि उसके पास और कोई भी चारा नहीं बचा था. लेडी डॉन ने कहा कि जब उसकी जिंदगी ही नहीं बची तब किसी से क्यों डरना. अनुराधा ने कहा कि उसने हर किसी का दरवाजा मदद के लिए खटखटाया था, मगर किसी ने उसकी बात को तवज्जो नहीं दी. उसने साफ कहा कि राजू ठेहट के मर्डर में उसकी कोई भूमिका नहीं है. वह अब कोई गैंग नहीं बल्कि अपना परिवार चला रही है.

Tags: Crime News, Delhi Gangster, Gangsters in Punjab, Murder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *