सच्चिदानंद/पटना. बीपीएससी द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. शिक्षक परीक्षा के सफल आयोजन के बाद बीपीएससी ने यह फैसला 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए ली है. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए परीक्षा के तारीखों का ऐलान किया है.
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होने वाली है. इसके साथ ही पिछले दिनों 69वीं पीटी परीक्षा से ‘E’ ऑप्शन को हटा दिया गया था. आपको बता दें कि इस साल यह पहला मौका है जब समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी.
एक ही पाली में होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर (शनिवार) को एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक राज्य के जिला स्थित मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. साथ ही Negative Marking भी होगी. सवालों का जवाब देते समय प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई ) अंक घटाया जाएगा. आपको बता दें कि अब एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के अन्तर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 475 है.
कई पद के लिए एक परीक्षा
इस साल यह पहला मौका है जब समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. इसमें वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी औरखाद्य एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग के आपूर्ति निरीक्षक (अराजपत्रित) शामिल हैं.
ये है पूरा परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि इस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को होने वाली है. मुख्य परीक्षा की बात करें तो इसका आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू 9 से 16 दिसंबर के बीच होगा. बीपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के जरीए कुल 475 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक, सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक, सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे.
.
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 16:51 IST