EVM पर लोगों को विश्वास कम हुआ, मतपत्रों की व्यवस्था बहाल हो: Udit Raj

Udit Raj

ANI

उदित राज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता निर्वाचन आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उन्हें अब तक समय नही दिया गया है। उनका कहना था, ‘‘22 फरवरी को जंतर-मंतर पर ईवीएम के विषय पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर कई तरह के प्रश्न एवं संदेह खड़े हो रहे हैं तथा ऐसे में इस मुद्दे पर आगामी 22 फरवरी को विभिन्न संगठनों के लोग प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतपत्रों के जरिये मतदान की व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। उदित राज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता निर्वाचन आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उन्हें अब तक समय नही दिया गया है। उनका कहना था, ‘‘22 फरवरी को जंतर-मंतर पर ईवीएम के विषय पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ईवीएम पर जनता का भरोसा आज से कम कभी नहीं रहा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ईवीएम ब्लैक-बॉक्स है।’’ उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भारत मतपत्रों की व्यवस्था की ओर लौट आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *