Etah News: ट्रैक्टर की टक्कर से कासगंज के युवक की मौत, अन्य हादसों में चार घायल हो गए

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार की रात हादसे में कासगंज के एक युवक की मौत हो गई। युवक एटा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। जबकि अन्य हादसों में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

जिला व थाना कासगंज क्षेत्र स्थित नदरई निवासी पवन कुमार (25) की हादसे में मौत हुई है। परिजन ने बताया कि रविवार की रात बाइक से लौट रहा था, तभी कासगंज रोड स्थित बदरिया पेट्रोप पंप के निकट ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पवन को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर रात करीब 8 बजे पहुंची। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- UP: पत्नी के प्रेमी को सामने देखा तो खौल उठा खून, चाकू से किए इतने वार…देखकर कांप गए लोग; फिर पहुंचा थाने

इसके बाद पवन के मोबाइल से परिजन के नंबर निकालकर हादसा होने की जानकारी हम लोगों को दी गई। रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और पहचान की। थाना प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि हादसा में कासगंज के युवक की मौत हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ेंः- UP: लाडले बेटे को आया हार्ट अटैक…खबर सुन मां की भी थम गईं सांसें; एक साथ जलीं चिताएं तो बिलख पड़ा पूरा गांव

वहीं रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड स्थित एका मोड़ पर रविवार देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत में जीतेश कुमार निवासी गांव गैसिंहपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया है। जबकि कोतवाली नगर क्षेत्र आगरा रोड स्थित सेवा निकेतन के पास कार की टक्कर से बाइक सवार डॉ. अनुपम निवासी संजय नगर घायल हो गए। अन्य हादसों में सोनू निवासी फतेहाबाद जिला आगरा ओर गोपाल निवासी जलालपुर थाना निधौली कलां घायल हुए हैं। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *