47.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
47.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
46.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
46.5 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
46.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
46.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
46.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
पॉल वैन मीकेरेन हैं नए बल्लेबाज़…
46.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! आर्यन दत्त 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद की गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 236/9 नीदरलैंड|
45.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर के पास गई गेंद| रन नहीं हुआ|
45.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
45.4 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
45.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
45.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
45.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में गैप में खेला और दो रन का मौका बन पाया|
47.4 ओवर (6 रन) छक्का!