Error – NDTV Sports

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

17.3 ओवर (1 रन) 1 रन|

17.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

17.1 ओवर (0 रन) ओह शार्प टर्न!! ऑफ़ स्पिन नहीं लेग स्पिन डाली और बल्लेबाज़ स्मिथ को चारो खाने चित कर दिया|

16.6 ओवर (0 रन) इस बार बल्लेबाज़ द्वारा कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

16.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

16.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

मार्नस लाबुशेन नए बल्लेबाज़ हैं…

भारत को अपने स्पिनर्स से विकेट की उम्मीद थी और वो मिल गई…

16.3 ओवर (0 रन) विकेट! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड कुलदीप यादव| शार्प रिटर्न कैच देखने को मिला है यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इसे काफी जोर से मारा था लेकिन गेंदबाज़ ने गेंद की लाइन में हाथों को लाया और बॉल उसमें फस गई| 69 रनों की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा| 41 रन बनाकर डेविड वॉर्नर लौटे पवेलियन| मिडिल स्टम्प लाइन से टर्न होती गेंद को ऑफ़ साइड पर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन टर्न से चकमा खाए और सीधा कुलदीप की तरफ चिप कर बैठे जहाँ एक आसान सा कैच देखने को मिला| ऐसा लगा कि बल्ला भी हाँथ में स्लिप हुआ था| 74/2 ऑस्ट्रेलिया|

16.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद| वॉर्नर ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ उसे स्वीप तो किया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! स्टीव स्मिथ ने क्रीज़ के अंदर जाते हुए फाइन लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

15.5 ओवर (0 रन) सॉफ्ट डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा|

15.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

15.3 ओवर (0 रन) विकटों के बीच रखी गई गेंद को सम्मान दे दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

15.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑन साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैच रिपोर्ट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *