लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा. अगर आप भी किसी प्राइवेट संस्था या कंपनी में जॉब करते हैं, तो आपका इपीएफ अकाउंट है या नहीं यह जान लें. अगर आपको EPF/PPF अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं है. तो जान लीजिए कि इपीएफ अकाउंट का कितने फायदे हैं.
इस बारे में लोकल 18 की टीम ने सीए मयंक अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि एम्प्लॉई अगर किसी कंपनी में या संस्थान में जॉब करता है. जहां एम्प्लॉई की संख्या 20 से अधिक हो तो प्रत्येक महीने एम्प्लॉई की सैलरी से 12% परसेंट ईपीएफ Employees’ Provident Fund (कर्मचारी भविष्य निधि) की रूप में कटौती होती है और इसके साथ ही 12% उस एम्प्लॉई के कंपनी या संस्थान द्वारा जमा किया जाता है. कुल सरकार के पास 24% जमा होता है. इस 24% रुपए का 8.2% सरकार ब्याज देती है. जो प्रत्येक एम्प्लॉई का अलग-अलग UN नंबर बनता है. जिसमें ये पैसा जमा होता है, जो रिटायरमेंट के बाद मिलता है.
ईपीएफ अकाउंट से पैसे कैसे निकाले
सीए मयंक अग्रवाल ने बताया कि इस ईपीएफ अकाउंट का मुख्य उद्देश्य है कि एम्प्लॉई को रिटायरमेंट के बाद एक फंड के रूप में पैसे मिल जाए, लेकिन इस पैसे को एम्प्लॉई रिटायरमेंट से पहले भी निकाल सकते हैं. उसकी कुछ कंडीशन होती हैं जैसे कि अगर एम्प्लॉई एक माह या दो माह के लिए जॉबलेस (बिना जॉब) रहे तो ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी कैश जैसे मेडिकल, शादी, होम रेनोवेशन के लिए भी ईपीएफ अकाउंट से बैलेंस निकाल सकते है. ईपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें ब्याज की दर 8.2% होती है.
प्राइवेट व्यक्तियों के लिए है पीपीएफ अकाउंट
उन्होंने ने बताया कि अगर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो कोई भी नेशनल बैंक में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. लेकिन इसमें व्यक्ति को खुद से रुपए जमा कराने होते हैं. इसमें ब्याज की दर लगभग 8% है. इस ब्याज को हर साल सरकार बदलती रहती है. इस पीपीएफ अकाउंट में एक साल कम से कम 100 रुपए जमा करना जरूरी है और अधिकतम 1,50,000 रुपए जमा करा सकते हैं. जो कि 15 साल तक जमा करना होते हैं.
.
Tags: Benefits of PF, Bihar News, Epfo, EPFO account, EPFO for self employed, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 09:14 IST