English Premier League: मैदान पर उतारने के लिए नहीं थी पूरी टीम, 4 दिन में तीसरा मैच हुआ रद्द

लंदन. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग (English Premier League) फुटबॉल मैच शुरूआत से 3 घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया. पिछले 4 दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है. प्रीमियर लीग ने कहा कि वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया. क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी.

वहीं प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरुवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी. लीसेस्टर के 9 खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है.

ये मैच भी हो चुके है रद्द
इससे पहले मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester United FC) बनाम ब्रेंटफोर्ड और टोटेनहम बनाम ब्राइटन के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया था. टोटेनहम बनाम ब्राइटन में कम से कम 8 खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो ने रोते-रोते फुटबॉल को कहा अलविदा, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

अगले साल महिला अंडर-18 और अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत



नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है.

Tags: Coronavirus, Football, Football news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *