ENG vs NZ: विश्वकप की पहली ही पारी में गेंद और बल्ले के बीच दिखी कांटे की टक्कर, न्यूजीलैंड के सामने अकेले पड़े जो रूट – News24 Hindi

ODI World Cup 2023 England vs New Zealand: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर की समाप्ति पर 282 का स्कोर बना दिया है। इंग्लैंड की तरफ से जहां बाकि बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के चक्कर में आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे वहीं दूसरी ओर जो रूट अकेले खड़े रहे और टीम को इस स्कोर तक ले जाने में मदद की। वर्ल्ड कप की पहली पारी में गेंद और बल्ले दोनों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली है।

ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का जड़ दिया। टीम ने 7 ओवर में ही 40 रन बना लिए थे हालांकि बाद में मैट हेनरी ने डेविड मलान को शिकार बनाया। इसके बाद बेयरस्टो भी सेंटनर की गेंद पर शॉट मारने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठे। बाद में हैरी ब्रूक, मोईन अली, कप्तान जोस बटलर सभी को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे बढ़ा नहीं पाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के जाल में फंस गए। हालांकि जो रूट ने एक छोर को संभाले रखा और 77 रन बनाए। हालांकि वे भी 42वें ओवर में चलते बने। इसके बाद इंग्लैंड के निचले क्रम ने पारी को आगे बढ़ाया।

न्यूजीलैंड ने फील्डिंग में भी फूंकी जान

मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी तो शानदार की ही साथ ही फील्डिंग में भी दमखम दिखाया। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने बाउंड्री पर डाइव लगाकर कई बार रन रोके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *