नई दिल्ली. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs Newzealand) के बीच चौथा वनडे मैच 15 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 100 रन से हराया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाया. पहला मैच हारने के बाद इंग्लिश टीम ने शानदार वापसी की और बचे हुए सभी मैचों में कीवी टीम को मात दी. मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बैटर ने शानदार शतक जड़ा.
दरअसल, हम बात कर रहे डेविड मलान की, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए ओपन करते हुए तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 114 गेंदों में कुल 127 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. मलान का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 100 से ज्यादा का रहा. डेविड मलान के साथ ओपन करने उतरे बेन स्टोक्स बड़ी पारी नहीं खेल सके. वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. स्टोक्स ने पिछले (तीसरे) वनडे में 182 और मलान ने 96 रनों की पारी खेली थी.
World Cup से पहले पिता बने ग्लेन मैक्सवेल, वाइफ ने बेबी ब्वॉय को दिया जन्म, शेयर की तस्वीर
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मलान के शतक के मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 312 रनों का टार्गेट दिया. जिसे चेज करते हुए कीवी टीम 211 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. किसी भी बैटर ने 50 का आंकड़ा नहीं छूआ. बस ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
मलान को जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया. चौथे वनडे में शतक जड़ने के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में वह किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं. इंग्लैंड की टीम साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी.
.
Tags: Dawid Malan, England vs new zealand, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 07:20 IST