नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम भारत से मिली 100 रन से हार के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर हो गई है. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम अगर बाकी बचे तीनों मैच जीत भी जाती है तो भी वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती हैं. अब जोस बटलर का डर विश्व कप को लेकर नहीं बल्कि 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी से जुड़ा है. इंग्लैंड की टीम पर अब चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. नियम के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में खेल रही सभी 10 टीमों में से केवल लीग स्तर की टॉप-7 टीमों को ही सीधे चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह मिलेगी. बाकी टीमों को क्वालीफायर राउंड के माध्यम से टूर्नामेंट में अपनी जगह बननी होगी.
मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 10वें स्थान पर है. बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी इस वक्त उससे उपर हैं. ऐसे में इस बात की संभावना प्रबल है कि जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम चैंपियन्स ट्रॉफी से भी बाहर हो जाए. अगर इंग्लैंड अपने बाकी बचे सभी मैच जीत जाती है तो वो इस कलंक से बच सकती है. मैच के बाद बटलर से इसे लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया, ‘हम इससे अवगत हैं, हमारे पास अभी भी खेलने के लिए बहुत कुछ है.’
यह भी पढ़ें:- Points Table पर फिर नंबर-1 बना भारत, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का हार से क्या हुआ हश्र? समझें पूरा गणित
हार निराशाजनक
जोस बटल ने कहा, ‘यह हार बेहद निराशाजनक है. मुझे यकीन नहीं था कि ओस आएगी या नहीं. हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे. हमने मैच में भारत पर अच्छा दबाव बनाया. हमने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिये. अगर आप कहते कि हम 230 रन का पीछा कर रहे हैं तो हमें इससे खुशी होते. निजी तौर पर, मैं कुछ दबाव झेलना चाहता था, उस दौर से गुजरना चाहता था और फिर एक साझेदारी बनाना चाहता था और भारत के पास मौजूद गति को खत्म करना चाहता था.’

बैटर्स ने नहीं किया प्रदर्शन
बटलर ने कहा, ‘230 रन का पीछा करते समय स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था. कुछ शीर्ष खिलाड़ी और हम अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी पीछे हैं. गेंदबाजी के दौरान पावरप्ले में शानदार शुरुआत मिली, बॉलर्स को कुछ मूवमेंट मिला. थोड़ा उदासीन उछाल भी था, ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी. ऐसा लगा जैसे आज वह दिन था जब सब कुछ बदल रहा था, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमनें गेंदबाजों का समर्थन नहीं किया.’
.
Tags: India Vs England, Jos Buttler, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 23:07 IST