Encounter Between Security Forces And Terrorists In Rajouri: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter Between Security Forces And Terrorists In Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों को कालाकोट वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद यहां सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आंतकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर कालाकोट इलाके में ब्रोह और सूम क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। सुरक्षाबलों के अनुसार जंगल में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।

सर्च ऑपरेशन चला रही सेना

मौके पर सेना और एसओजी को टीम भी पहुंची हुई है। सेना और पुलिस ने फिलहाल इलाके को घेर लिया है। आंतकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले दिन में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की खबर सामने आई थी। लेकिन बाद में सेना ने स्पष्ट किया कि आतंकवादियों की तलाश में यह गोलीबारी की गई थी।

पिछले महीने हुई थी मुठभेड़

बता दें कि पिछले महीने 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। कई दिनों तक चले इस ऑपरेशन में सेना ने सभी आतंकियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया था। मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसनपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे। इसके बाद सेना ने बारामुला और राजौरी में भी एलओसी पार कर रहे 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *