इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर और फाउंडर रणवीर सिंह 82.94 लाख शेयर बेचेंगे। उनके पास कंपनी में 97.81 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 70 शेयर का है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,770 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व किया है। वहीं, 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और बाकी 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 96.37 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कितना चल रहा है जीएमपी
कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2023 को निवेशकों को अलॉट हो सकते हैं 18 सितंबर को रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा। 20 सितंबर 2023 को सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में (Demat Account) शेयरों को जमा किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 21 सितंबर को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी का कहना है कि वह आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 125 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है। यानी ग्रे मार्केट इसके 336 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है जो उसके इश्यू प्राइस से करीब 60 फीसदी ज्यादा है।