Elvish Yadav Arrest: गिरफ्तार हुआ एल्विश यादव, कोटा पुलिस ने धर दबोचा, रेव पार्टी में परेसा था सांप का जहर

सांप और सांप के जहर वाले मामले में बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सांप के जहर का मामला सामने आने के बाद से ही एल्विश यादव लगातार फरार चल रहा था, जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस लगातार देश के अलग अलग इलाकों में छापे मार रही थी।

जानकारी के मुताबिक एलविश यादव को राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कोटा में नाकाबंदी की थी। इसी नाकेबंदी के दौरान एलविश यहां से गुजरा तभी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पहले माना जा रहा था कि एलविश यादव मुंबई में छिपा हुआ है। एलविश की तलाश में जुटी पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन मुंबई के एक होटल में मिली थी, लेकिन एल्विश होटल से शुक्रवार तीन नवंबर की दोपहर भाग निकला था।

एल्विश ने जारी किया था बयान

एल्विश यादव ने कुछ समय पहले ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बयान साझा किया और कहा कि वह जांच में पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटों बाद, बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने कहा कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार हैं। एल्विश ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपना पक्ष रखते हुए उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से पूरी तरह इंकार किया है। एल्विश ने इस सिलसिले में जांच में पुलिस के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है।

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार था जो अब पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें कि एल्विश यादव पर आरोप है कि वो रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध करवाता था। पार्टियों में जहर की सप्लाई करने के लिए वो मोटी रकम वसूलता था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *