महराजगंज में प्रशासन ने बिजली कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 11 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।
Maharajganj
oi-Punit Kumar Srivastava

Maharjganj
News:
महराजगंज
में
बिजली
कर्मियों
पर
प्रशासन
ने
सख्त
तेवर
दिखाए
हैं।
इन
कर्मियों
के
हड़ताल
से
आमजन
को
आ
रही
समस्या
के
मद्देनजर
प्रशासन
ने
एक
एसएसओ
व
11
लाइनमैन
को
बर्खास्त
कर
दिया
है।
इसके
साथ
ही
आठ
कर्मियों
के
खिलाफ
अलग-
अलग
थानों
पर
केस
दर्ज
किया
गया
है।
नौतनवां
तहसील
के
आठ
कर्मियों
पर
एस्मा
लगा
है।
सिसवा
में
11
कर्मियों
को
हटाने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
महराजगंज
में
बिजली
व्यवस्था
पूरी
तरह
ध्वस्त
है।
जानकारी
के
मुताबिक,
महराजगंज
में
गुरुवार
से
ही
बिजली
आपूर्ति
ठप
है।
जिससे
यहां
के
लोगों
में
आक्रोश
है।
इसलिए
प्रशासन
ने
सख्त
तेवर
दिखाते
हुए
कई
कर्मचारियों
पर
कार्रवाई
की
है
एंव
निर्देश
दिए
हैं
कि
जल्द
से
जल्द
बिजली
व्यवस्था
शुुरु
की
जाए।
कोठीभार
थाने
में
सिसवा
के
बिजली
निगम
के
एसएसओ
ब्रह्मा
सिंह,
लाइनमैन
पप्पू
साहनी
के
खिलाफ
केस
दर्ज
हुआ
है।
सदर
कोतवाली
में
लाइनमैन
संजय
कुमार,
मनीष,
छेदी,
रविंद्र
चौहान,
राकेश
और
पुरंदरपुर
थाने
में
लाइनमैन
पारस
यादव
के
खिलाफ
गंभीर
धाराओं
में
मुकदमा
दर्ज
हुआ
है।
निविदा
लाइनमैन
छेदी
प्रसाद,
सुरेन्द्र
कुमार,
सुग्रीव
सहानी,
पप्पू
कुमार,
व्यास
मुनि
गौतम,
अफजल
हुसैन,सुभाष
प्रजापति,
गुड्डू
भारती,
मकसूद
आलम,
विनय
सिंह
के
साथ
एसएसओ
महेंद्र
प्रताप
चौरसिया
को
बर्खास्त
कर
दिया
गया
है।
अपर
जिलाधिकारी
डॉ.
पंकज
कुमार
वर्मा
ने
बताया
कि
जिले
में
कर्मियों
के
हड़ताल
से
आमजन
को
समस्या
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
इसके
लिए
तीन
अलग-
अलग
थानों
के
आठ
कर्मियों
पर
केस
दर्ज
किया
गया
है
इसके
साथ
ही
11
कर्मियों
को
बर्खास्त
कर
दिया
गया
है।
नौतनवां
के
उप
जिलाधिकारी
दिनेश
कुमार
मिश्र
बिजली
आपूर्ति
बहाल
कराने
को
लेकर
आठ
संविदा
कर्मियों
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
गया
है।
संविदा
कर्मी
मोहन
लाल
यादव,उमेश
यादव,
गुड्डू
भारती,
विनोद
कुमार,
गंगा
प्रसाद,
रविन्द्र
नाथ,
सदानंद
तिवारी,
संतोष
यादव
16
मार्च
से
विद्युत
उपकेंद्र
से
फरार
हैं।
एडीओ
पंचायत
रामकृष्ण
की
तहरीर
पर
एस्मा
की
धारा
के
तहत
मुकदमा
पंजीकृत
कराया
गया
है।
Electricity
Workers
Strike:
बिजली
कर्मियों
की
हड़ताल
से
गोरखपुर
के
चार
लाख
घरों
में
छाया
अंधेरा
पूर्वांचल
विद्युत
वितरण
निगम
लिमिटेड
ने
संबंधित
एजेंसी
को
उनके
फरार
चल
रहे
11
निविदाकार्मियों
को
हटाने
का
आदेश
जारी
किया
है।
बजली
कर्मी
लाइनमैन
छेदी
प्रसाद,
सुरेंद्र
कुमार,
सुग्रीव
साहनी,
पप्पू
कुमार,
व्यास
मुनि
गौतम,
अफजल
हुसैन,
सुभाष
प्रजापति,
गुड्डू
भारती,मकसूद
आलम,
विनय
सिंह
व
परिचालक
महेंद्र
प्रताप
चौरसिया
को
हटाया
जाए।
जिले
में
बिजली
व्यवस्था
बहाल
करने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।
English summary
Eleven linemen have been sacked in mahrajganj