कांग्रेस पार्टी एकसाथ चुनाव के विचार का विरोध करती है और अगर वह आगामी आम चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह इस मुद्दे पर फिर से विचार करेगी और फैसला करेगी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि चुनावी बॉण्ड कुछ और नहीं बल्कि ‘कुछ लेने के बदले कुछ देना’ है।
रेड्डी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनका शासन निजाम के शासन जैसा था।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ये (चुनावी बॉण्ड) सत्ता में बैठे लोगों और ठेकेदारों के बीच ‘कुछ लेने के बदले कुछ देने’ के अलावा और कुछ नहीं हैं। जो लोग सत्ता में हैं वे कुछ ठेके दे रहे हैं और वे इसके बदले चुनावी बॉण्ड दे रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डेटा को रविवार को अपनी वेबसाइट पर ‘अपलोड’ किया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एकसाथ चुनाव के विचार का विरोध करती है और अगर वह आगामी आम चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह इस मुद्दे पर फिर से विचार करेगी और फैसला करेगी।
रेड्डी ने कहा कि आगामी चुनाव तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के शासन पर एक जनमत संग्रह है और वह अधिक सीट पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी लेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़