Elections करीब आते ही राजनीतिक दलों ने बिछाया वोटरों के लिए जाल, Ashwini Upadhyay ने दी सतर्क रहने की सलाह

 Ashwini Upadhyay

ANI

भारत के पीआईएल मैन के रूप में विख्यात सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने जनता को सावधान करते हुए कुछ ऐसे सवाल खड़े किये हैं जोकि जनमानस को झकझोर कर रख देने की ताकत रखते हैं।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव करीब आते ही जहां दल बदल का खेल शुरू हो गया है वहीं राजनीतिक दलों की ओर से जनता को तमाम तरह के सब्जबाग भी दिखाये जा रहे हैं। लेकिन जनता के असल मुद्दों की बात कोई पार्टी नहीं कर रही। जनता को कुछ चीजें फ्री देने का वादा कर लुभाया जा रहा है। जनता को धर्म-अधर्म के चक्कर में फँसा कर असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है। चुनावों की घोषणा के बाद जब राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े घोषणापत्र आयेंगे तब भी उसमें ऐसे लोक लुभावन वादे होंगे कि कोई फ्री स्कूटी तो कोई फ्री गैस तो कोई फ्री मंगलसूत्र के चक्कर में वोट दे आयेगा लेकिन जनता की असल समस्याएं वहीं की वहीं रह जायेंगी।

देखा जाये तो एक ओर चुनावों की घोषणा से पहले ही जहां राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने से लेकर तमाम तरह की रणनीति बनाने में जुट गये हैं वहीं भारत के पीआईएल मैन के रूप में विख्यात सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने जनता को सावधान करते हुए कुछ ऐसे सवाल खड़े किये हैं जोकि जनमानस को झकझोर कर रख देने की ताकत रखते हैं। उन्होंने कहा है कि जनता को यह ध्यान रखना चाहिए कि आज जो आपको फ्री देने का वादा कर रहे हैं वह अपनी जेब से कुछ नहीं देंगे बल्कि जनता के कर से मिला पैसा ही जनता पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को यह भी समझना होगा कि यह सभी राजनीतिक दल भी जनता के पैसे से ही चलते हैं तो यह आपको कुछ नहीं दे रहे बल्कि आपसे ले ही रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोई दल यह वादा नहीं कर रहा है कि वह भ्रष्टाचार या अपराध को जड़ से खत्म कर देगा इसका मतलब यह है कि आगे भी यह समस्याएं बरकरार रहने वाली हैं।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *