Eid 2024 में होगा सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम’ से टकराएगा ‘खिलाड़ी’, आमने सामने होंगी ये फिल्में

Eid 2024 में होगा सबसे बड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम' से टकराएगा 'खिलाड़ी', आमने सामने होंगी ये फिल्में

बड़े मियां छोटे मियां से होगा मैदान का क्लैश

नई दिल्ली:

प्रोजेक्ट्स की रोमांचक लाइन-अप में अजय देवगन की ‘मैदान’ का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी बायोपिक पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 1952 से 1962 के बीच के बैकड्रॉप पर सेट है. यह कोच सैयद अब्दुल रहीम की लीडरशिप में भारतीय फुटबॉल के शानदार युग को श्रद्धांजलि देती है. जिनकी वजह से टीम ने 1951 के एशियाई खेलों में शानदार जीत भी देखी थी. हालांकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग 2019 के आखिर तक पूरी हो चुकी थी लेकिन किसी ना किसी वजह से काम अटकटा रहा. हालांकि अब फिल्म का काम पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें

अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज डेट हुई कन्फर्म!

अजय देवगन के सभी फैन्स के लिए गुड न्यूज क्योंकि अब यह कन्फर्म हुआ कि उनकी मचअवेटेड स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म मैदान ईद 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज की तारीख बोनी कपूर और जी ने तय की है. गौरतलब है कि ईद 2024 पर रिलीज होने के दौरान फिल्म को अली अब्बास जफर की मचअवेटेड ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल कर रहे हैं. एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर है. मेकर्स ने इस फिल्म के कई पोस्टर भी शेयर किए हैं.

काफी दिनों से टल रही थी मैदान

पिछले साल ‘द न्यू इंडियन’ के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने शेयर किया था कि कोविड और दूसरी वजहों फिल्म को काफी देरी का सामना करना पड़ा. उन्होंने शुरू में केवल छह महीने के लिए जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लिया था लेकिन देरी के चलते उन्हें पट्टा बढ़ाना पड़ा का विस्तार करना पड़ा और एक्स्ट्रा कीमत चुकानी पड़ी. इसके अलावा उन्हें लोगों की बड़ी भीड़ को भी संभालना करना पड़ा और उन्होंने बताया कि उन्हें देरी के लिए इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिला था.

फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. फिल्म का टीजर पिछले साल मार्च में जारी किया गया था. इसके बाद से ही फैंस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *