EESL का छह वाट का LED बल्ब 30 प्रतिशत बिजली बचाएगा

EESL India

प्रतिरूप फोटो

official X account

कंपनी ने कहा कि इस बल्ब से बिजली की खपत में लगभग 30 प्रतिशत की बचत होगी। एक बयान के अनुसार, एलईडी बल्ब किफायती प्रकाश योजना ‘उजाला’ के तहत उपभोक्ताओं को मिलेगा

नयी दिल्ली। ऊर्जा बचत समाधान मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल ने मंगलवार को छह वाट के एलईडी बल्ब की पेशकश के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा भी की। कंपनी ने कहा कि इस बल्ब से बिजली की खपत में लगभग 30 प्रतिशत की बचत होगी। एक बयान के अनुसार, एलईडी बल्ब किफायती प्रकाश योजना ‘उजाला’ के तहत उपभोक्ताओं को मिलेगा। 

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने कहा कि ऊर्जा-कुशल उत्पादों तक व्यापक पहुंच के लिए एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाइट और बीएलडीसी पंखों की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ईईसीएल बिजली मंत्रालय के तहत एक संयुक्त उद्यम है। ये उत्पाद ईईएसएल मार्ट के जरिये उपभोक्ताओं को मिलेंगे, जो टिकाऊ उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक ऑनलाइन मंच है। ईईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल कपूर ने बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अपने मजबूत खुदरा नेटवर्क और रणनीतिक साझेदारी के जरिये इन ऊर्जा-दक्ष उत्पादों को देश के हर घर तक पहुंचाना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *