गौरव सिंह/भोजपुर. भोजपुर जिले के सरकारी स्कूल के 50 छात्रों के लिए अच्छी खबर नहीं है. जिले के 50 हजार स्कूली बच्चों का नाम काटा जायेगा. बड़े पैमाने पर नाम काटने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लक्ष्य दिया गया है. डीईओ अहसन के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी स्कूलों में जितने बच्चे अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए है, उन सभी बच्चों का नाम काट दे.
जिले के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टरों को निर्देश दिया है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं और लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने को आधार मानकर उनका नाम औपबंधिक रूप से काटना है. नाम काटने के निर्धारित लक्ष्य को 10 अक्टूबर तक पूरा करना है. अन्यथा की स्थिति में हेडमास्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि विभागीय निर्देशों के बाद भी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति सामान्य तौर पर 75 फीसदी या उससे अधिक नहीं पायी जा रही है. इस मामले में सभी हेडमास्टरों को पूर्व में भी निर्देश दिया गया था कि जो छात्र अधिक समय से स्कूल से अनुपस्थित है, उनका नाम काट दिया जायगा.
समीक्षा के दौरान दिया गया यह निर्देश
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इस मामले की समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया था कि कुल नामांकन की 10 फीसदी या अनुपस्थिति के आधार पर उससे अधिक छात्रों का नाम औपबंधिक रूप से काटा जाये. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिले को लगभग 50 हजार नाम काटने के लिए लक्ष्य मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन के द्वारा बताया गया कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनका नाम काटने का निर्देश दिया गया है. पूरे जिले से लगभग 45 से 50 हजार छात्र-छात्राओं के नाम सामने आए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 20:31 IST