ED Raid In Jharkhand: 8 घंटे से फ्लैट में नजरबंद हैं कांग्रेस MLA अम्बा, मामा-चाचा के घर भी रेड

रिपोर्ट- ओम प्रकाश/सुशांत

रांची/हजारीबाग. प्रवर्तन निदेशालय यीनी ईडी की रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं. कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी. हजारीबाग के बड़कागांव की कांग्रेस विधायका अंबा प्रसाद के घर मंगलवार की अहले सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है. 8 घंटे से जारी इस रेड से झारखंड में सियासत गरमा गई है.

10 से 12 सदस्यों की टीम ने दस्तक दी है. ईडी की ये रेड रांची और हजारीबाग के हुरहुरु स्थित विधायक अंबा प्रसाद के घर पर जारी है जहां उनके विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है साथ ही साथ प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है. विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की आठ सदस्य टीम सुबह से ही छापेमारी अभियान को अंजाम दे रही है. विधायक अंबा प्रसाद के चाचा और मामा के घर भी परिवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है वहां भी जांच अभियान को अंजाम दे रही है.

सभी जांच स्थलों पर ईडी की टीम 8 से 10 की संख्या में पहुंची है उनके साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं. हजारीबाग के साथ ही साथ रांची में भी ईडी की बड़ी टीम एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में कुछ कैश भी बरामदगी की भी सूचना सीओ के आवास से है, वहीं अम्बा प्रसाद के रांची स्थित आवास पर जारी रेड के दौरान अम्बा प्रसाद अपनी बालकनी पर खड़ी नजर आईं और विक्ट्री का साइन भी दिया.

ED Raid In Jharkhand: 8 घंटे से फ्लैट में नजरबंद हैं कांग्रेस MLA अम्बा, मामा-चाचा के घर भी रेड

रांची और हजारीबाग जिले में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार स्थित सरकारी जमीन की घेराबंदी का मामला पिछले कुछ महीनों पूर्व आया था. उस जमीन की घेराबंदी रातों रात कर दी गई थी. मामला काफी प्रमुखता से उछला था. उस वक्त इलाके के अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह थे और आज उनके ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है. मामला मीडिया में सामने आने के बाद घेराबंदी हटा दी गई थी लेकिन मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था, इस कारण इलाके के लोगो ने ईडी के पास भी आवेदन दिया था.

आशंका है कि इसी मामले में ईडी के अधिकारियों ने योगेंद्र साव और अम्बा प्रसाद के साथ शशिभूषण सिंह के भी ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी को आशंका है कि न सिर्फ इस जमीन बल्कि कई जमीन की कब्जे की साजिश इन लोगों के द्वारा मिलकर रची गई है. इस छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारी अम्बा प्रसाद की गाड़ी के अंदर मौजूद तमाम कागजातों को भी खंगाल रहे तो वहीं घर की छत को भी पूरी तरह खंगालते हुए नजर आए. इस दौरान अम्बा प्रसाद अपनी फ्लैट के बालकनी से विक्ट्री साइन और हाथ हिलाते हुई नजर आईं.

ईडी के अधिकारियों ने शशि भूषण सिंह के ठिकानों में भी छापेमारी की है. इस दौरान कई अहम दस्तावेज के साथ कुछ कैश भी बरामद किए गए हैं. किसी को भी जांच स्थल से बाहर जाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है. सभी को घर में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है. हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं जो कुछ दिन पूर्व ही रिहा होकर बाहर आए हैं.

Tags: Bihar Jharkhand News Live, Directorate of Enforcement, Raid

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *