पटना/आरा. बिहार में ईडी की टीम ने एक बार फिर से दबिश दी है. मंगलवार की सुबह-सुबह ईडी की टीम भोजपुर जिला में पहुंची जहां ईडी ने राजद की महिला विधायक किरण देवी और उनके पति अरूण यादव के ठिकानों पर रेड की. हालांकि रेड के दौरान अरूण यादव और उनका परिवार दोनों आवास पर नहीं था. अरूण यादव की गिनती लालू के खास के तौर पर होती है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी केंद्रीय एजेंसी ने अरूण यादव के ठिकानों पर रेड की है. अरूण यादव के परिवार का राजनीतिक रसूख काफी बड़ा है. उनके भाई जो अब जेडीयू में हैं भी राजद से संदेश के विधायक रह चुके हैं.
अरूण यादव की गिनती जिले के दबंग और बाहुबली राजनेता के तौर पर होती है. यही कारण है कि पहले खुद और फिर पत्नी को भी उन्होंने विधायक बनवाया. अरूण यादव बालू, कंस्ट्रक्शन, डेयरी जैसे व्यवसाय से भी जुड़े हैं. अरूण यादव का आलीशान बंगला पूरे जिले में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहता है. अरूण यादव पर रेप का भी आरोप लगा था जिसमें वो काफी दिनों तक फरार रहे थे. हालांकि इस केस में अरूण यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया था.
अरूण यादव की पत्नी किरण देवी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में संदेश सीट से राजद के टिकट पर जीत हासिल की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में अरूण यादव के आरा सीट से महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने की भी चर्चा है क्योंकि अरूण यादव राजद के सबसे बड़े फाइनेंसर भी कहे जाते हैं. कहा जाता है कि लालू परिवार जब बुरे दौर से गुजर रहा था तो अरूण यादव उस वक्त लालू परिवार के लिए तन, मन और धन से साथ थे.
मंगलवार को ईडी ने ये छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर की है. इससे पहले बीते जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. महिला विधायक किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव बालू का कारोबार करते हैं और राजद अध्यक्ष लालू यादव के करीबी कहे जाते हैं. अरुण यादव पहले से सीबीआई की रडार पर चढ़े हुए हैं और पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई के द्वारा की गई थी.
सीबीआई की टीम ने जनवरी में राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंचकर नोटिस थमाया था, तभी से यह बताया जा रहा था कि ईडी भी उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है. कहा जाता है कि बालू के कारोबार से ही अरूण यादव ने अगियांव और पटना में काफी संपत्ति बनायी है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों के अनुसार अरूण यादव ने लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में दे दिए थे. फिलहाल ईडी की रेड में अरूण यादव के आवास से क्या कुछ मिलता है, ये देखने वाली बात होगी.
.
Tags: Bihar News, Directorate of Enforcement
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 08:45 IST