ED Raid: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में ED की रेड, 20 से अधिक स्थानों पर सर्च ऑपरेशन

शिमला/चंडीगढ़/दिल्ली.  भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ईडी (Himachal ED Raid) ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कई जिलों मे रेड डाली है. जांच एंजेसी ईडी ने पंजाब, हरियाणा के डेढ़ दर्जन और हिमाचल के सोलन (Solan) जिले में रेड डाली है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़ा भ्रष्ट्राचार का यह मामला है, जिसमें ईडी कार्रवाई कर रही है. सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी ED ने डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च कर रही है. इसमें हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर ही है.

सूत्र के मुताबिक करोड़ों रुपये के गलत तरीके से फर्जी रिफंड लेने का ये मामला है. साल 2015 से 2019 के बीच फर्जीवाड़े किया गया था. हरियाणा के कई रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी और अधिकारी मामले में रडार पर हैं.

ED Raid: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में ईडी की रेड, 20 से अधिक स्थानों पर सर्च ऑपरेशन

उधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले के तार हिमाचल से भी जुड़े हैं. सूत्र के मुताबिक हिमाचल के सोलन (Solan) और बद्दी (Baddi) लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट आरोपियों के लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है.

किस-किस पर पड़ रही रेड

जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, कई रियल एस्टेट कारोबारी अब जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ गए हैं. इनमें. सुनिल कुमार गर्ग, मनोज पाल सिंगला, कंपनी सर्टेन फ्यूजर सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड, फेबुलस फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिसिटी कंस्ट्रक्शन्स, और कुछ अन्य अज्ञात सरकारी और प्राइवेट आरोपी शामिल हैं.

Tags: Big raid, Chandigarh latest news, Directorate of Enforcement, Himachal pradesh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *