नई दिल्ली/रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के घर पर बीते हफ्ते ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी. मामले में अब सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीएम बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर सहित आशीष वर्मा नाम के अधिकारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऑनलाइन सट्टा एप्प से जुड़े कई अन्य आरोपियों का पाकिस्तान और दुबई से भी कनेक्शन सामने आया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां प्रवर्तन निदेशालय ED ईडी ने छापे मार कार्रवाई की थी. ईडी का आरोप था कि विनोद वर्मा अवैध ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के मामले में शामिल थे. ईडी ने विनोद वर्मा समेत 10 लोगों की संपत्तियों की तलाशी ली थी. इसमें सतीश चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और सर्राफा व्यापारी अनिल दमानी, सुनील दमानी के यहां भी छापेमार कार्रवाई की गई थी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में विनोद वर्मा चर्चित नाम हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम विनोद वर्मा से पूछताछ कर रही है.
आरोपियों के पाकिस्तान-दुबई कनेक्शन
महादेव नाम के ऑनलाइन सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए बीते दिनों चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी समेत पुलिस विभाग के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा शामिल थे. इन्हें कोर्ट में पेश कर 6 दिन की डिमांड पर लिया गया था. जांच में कई अन्य आरोपियों के पाकिस्तान और दुबई से कनेक्शन सामने आए हैं. मामले में सीएम बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के अलावा ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा नाम के अधिकारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मामले की जांच जारी
आपको बता दें कि महादेव ऑनलाइन बुक एप्लीकेशन क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, पोकर, कार्ड गेम और टेनिस जैसे लाइव गेम्स पर अवैध सट्टेबाजी करने वाला ऐप्प है. इसी एप्प के मामले में पुलिस की एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. ईडी का आरोप था कि एएसआई चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर दुबई स्थित महादेव ऑनलाइन एप्प के प्रमोटरों से मोटी रकम ले रहे थे. इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय में राजनीतिक रूप से जुड़े नेताओं को संरक्षण राशि के रूप में बांट रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Big raid, Chhattisagrh news, CM Bhupesh Baghel, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 14:24 IST