ED की रिमांड में हेमंत सोरेन: डिनर में रोटी-सब्जी, दूध की भी डिमांड, बेचैनी में कटी पूर्व CM की रात  

रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 5 दिनों की रिमांड पर लिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. हेमंत सोरेन की रात भी ईडी दफ्तर में ही कट रही है. 5 दिनों की रिमांड की अवधि में हेमंत सोरेन ईडी की दफ्तर में ही रह रहे हैं. शनिवार की रात में उन्होंने खाने में रोटी और सब्जी ली थी इसके साथ ही दूध भी दिया गया था. ईडी दफ़्तर में पूछताछ के दौरान कई सवालों का समाना हेमंत को करना पड़ा. कई सवालों का जवाब तो उन्होंने दिया लेकिन कई पर नहीं मालूम या जानकारी नहीं ये कहते रहे.

इसके साथ ही ईडी अब हेमंत सोरेन के सामने बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मी को भी आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी में है. पूरा मामला बड़गाईं अंचल के साढ़े 08 एकड़ जमीन के कब्जे से जुड़ा हुआ है. इस मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी को जो जानकारी मिली थी उसमे बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर में छापेमारी से मिली थी, जिस कारण अब ईडी जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के सामने ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की तैयारी में है.

इसे लेकर ईडी ने रांची के पीएमएलए कोर्ट में भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के लिए आवेदन दे रखा है, जिसकी सुनवाई सोमवार को की जाएगी. कोर्ट के द्वारा रिमांड मिलते ही भानू प्रताप को ईडी कार्यलय लाकर पूछताछ शुरू की जायेगी साथ ही जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की भी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब ईडी ने सदर थाना में दर्ज एक मामले को टेकओवर करते हुए भानू प्रताप प्रसाद को आरोपी बनाया है.

इसी मामले में आरोपी के घर से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले थे. बता दें कि इस मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ जानकारियां ईडी को भानू के अलावा तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार और मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी उदय शंकर से हुई पूछताछ में भी मिली थी जिसके बाद ईडी ने कड़ियों को जोड़ते हुए हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसके बाद जेल में उन्हें अपर डिविजन सेल नंबर 01 में रखा गया था. उसके बाद उन्हे रिमांड पर ईडी दफ्तर लाया गया, जहां शनिवार की रात उनकी ईडी दफ्तर में ही गुजरी.

Tags: CM Hemant Soren, Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *