रांची. केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement /ED ) के द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren ,Ex Cm of Jharkhand ) और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की तफ्तीश के दौरान एक आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त हुआ है. इस मामले में एक विशेष सूत्र ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों पहले एक सर्च ऑपरेशन के द्वारा ईडी के द्वारा एक मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. उसी मोबाइल फोन से ” ED और H सोरेन कार ” नाम का वॉट्सएप्प ग्रुप जांच एजेंसी के रडार पर आया है.
दरअसल इस वॉट्सएप्प ग्रुप में करीब 13 लोग शामिल थे. उसी वॉट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से जांच एजेंसी ईडी और ईडी के तफ्तीश कर्ताओं के खिलाफ साजिश और इसके साथ ही कैसे हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त बेहद महंगी बीएमडब्ल्यू कार से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करना है. जिससे की ये दिखाया जा सके कि उस कार से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोई कनेक्शन नहीं है. जांच एजेंसी उस मामले में गलत तरीके से तफ्तीश कर रही है. इस तरह से कुछ ” ज्ञान संबंधित बातें ” यानी आपस में साजिश रची जा रही थी, जो अब जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ चुका है.
ED के अधिकारी भी हैरान
उस ग्रुप में कुछ वकील भी शामिल हैं और कुछ झारखंड के राजनीतिक गलियारों में घूमने वाले बिचौलिया लोग भी शामिल हैं. सूत्र बताते हैं कि इस वॉट्सएप्प ग्रुप में कई ऐसी बातों का जिक्र है कि जिसको पढ़ने के बाद जांच एजेंसी के तफ्तीश कर्ता खुद काफी आश्चर्य चकित हो रहे हैं और इसके साथ ही कई ऐसी बातों का जिक्र भी है जिसको देखकर उस ग्रुप में शामिल लोगों की बेवकूफी पर अधिकारी और कर्मचारी हंस -हंसकर अपनी थकान भी दूर कर रहे हैं.
धीरज साहू से ईडी ने की पूछताछ
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से एक बीएमडब्ल्यू कार को जब्त किया था . उस कार के बारे में बाद में तफ्तीश करने के बाद पता चला थी की उस कार का कनेक्शन भगवान दास और भगवान दास होल्डिंग प्राइवेट कंपनी नाम के कारोबारी का नाम सामने आया था , जो कोलकाता का कारोबारी है. लेकिन बाद में ये भी जानकारी मिली की उस कार को गुरुग्राम के मानेसर स्थित एक दफ्तर के पते पर रजिस्ट्रेशन किया गया था जो धीरज साहू से जुड़ा लोकेशन है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए धीरज साहू को पूछताछ के लिए 10 फरवरी को बुलाया गया और धीरज साहू पूछताछ के लिए शनिवार 10 फरवरी को पूछताछ के लिए जब पहुंचे तो विस्तार से ईडी के रांची दफ्तर में विस्तार से पूछताछ की गई.
हालांकि पूछताछ के दौरान धीरज साहू के जवाबों से जांच एजेंसी के अधिकारी पूर्ण तौर पर सहमत नहीं दिखे. इसलिए सूत्र बताते हैं की इस मामले में आगे फिर से धीरज साहू को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है .
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 17:13 IST