ED के सवालों ने छुड़ाया ‘सेठ जी’ को पसीना, जेडीयू MLC राधाचरण साह से 9 घंटे पूछताछ, जानें डिटेल

पटना. JDU एमएसली राधाचरण साह उर्फ सेठ जी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. बालू के अवैध खनन और फर्जी तरीके से बालू घाटों का ठेका से जुड़े करोड़ों के घोटाला मामले में बुधवार को ईडी ने एमएलसी से 9 घंटे पूछताछ की. ED ने राधा चरण सेठ से कल यानी रक्षाबंधन के दिन भी पूछताछ करेगी. बुधवार को पटना स्थित ED के कार्यालय में राधाचरण से कई बिन्दुओं पर ED ने पूछताछ की.

अपने पिता राधा चरण सेठ के साथ कन्हैया भी पहुंचे थे लेकिन ED के अधिकारियों ने कन्हैया को कार्यालय के मेन गेट से लौटा दिया.बालू के अवैध खनन और फर्जी तरीके से बालू घाटों का ठेका से जुड़े करोड़ों के घोटाला से जुड़े सवाल ED ने राधा चरण सेठ से पूछा. अवैध बालू खनन के पूरे नेटवर्क, इसमें शामिल लोगों और इससे होने वाली अवैध कमाई से जुड़े एक-एक कर  के दस से अधिक सवाल ED ने सेठ से पूछा. इस दौरान कई सवालों का जवाब देने में सेठ नाम से चर्चित यह राजनेता असमर्थ दिखा. पूरी कार्रवाई के दौरान ED ने राधा चरण सेठ को समय-समय पर चाय और नाश्ता भी दिया.

बिहार में बालू घाटों के टेंडर लेने की प्रक्रिया में होने वाले इनके रैकेट के खेल के बारे में भी ED ने कई बारीक सवाल सेठ से पूछा. अवैध खनन और इससे होने वाली अनैतिक आय और इसके बंटवारे को लेकर भी ईडी ने सवाल किया. बालू की माफियागिरी में शामिल लोगों और इसकी अवैध आय के बंटवारे के बारे में पूछे गये कई सवाल के जवाब सेठ ने नहीं दिया. किन-किन लोगों तक पैसे पहुंचते हैं और इस अवैध धंधे में किस किस स्तर के लोग शामिल हैं, बालू के अवैध कारोबार में कितने सफेदपोश शामिल हैं और वो किस तरह से मदद या संरक्षण देते हैं, ये सारे सवाल किए गए.

राधाचरण साह द्वारा दिये गये सभी जवाबों को उनके सामने लिखा गया और उन्हें दिखाने के बाद सभी पन्नों पर उनके हस्ताक्षर भी लिये गये. ईडी ने राधाचरण सेठ की शुरुआती जिंदगी के बारे में पूछा कि वो कैसे आरा स्टेशन पर सामान्य सी मिठाई की दुकान चलाते थे और फिर यहां तक का सफर उन्होंने इतने कम समय में तय किया. ED की विशेष टीम ने अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में 5 जून 2023 को बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के 27 से अधिक ठिकानों पर विस्तृत छापेमारी की थी. इस दौरान राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया कुमार की स्वामित्व वाली कंपनी आदित्य मल्टीकॉम के साथ ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के स्तर से बालू खनन और इसके अवैध व्यापार से जुड़े दस्तावेज बड़ी संख्या में मिले थे.

इस दौरान बिना विभाग की अनुमति और फर्जी ई-चालान जारी करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी की बात आई थी सामने. ED की तलाशी के दौरान राधा चरण और उनके पार्टनर के सभी ठिकानों से 1.50 करोड़ कैश, 6 करोड़ से अधिक के फिक्स डिपॉजिट, 11 करोड़ की संपत्ति के कागजात और 60 से अधिक बैंक खाता ED ने जब्त किया था. इस रेड के दौरान माफियागिरी में 250 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई के प्रमाण भी सामने मिले थे. इससे पहले पिछले साल आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी. IT की कार्रवाई के दौरान 150 करो़ड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की बात सामने आई थी. इस मामले में ही सेठ के बेटे कन्हैया से 1 सितंबर को ईडी पूछताछ करेगी.

Tags: Bihar News, Directorate of Enforcement, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *