Earthquake News: जापान में सोमवार को आए तेज भूकंप के बाद पूरी दुनियाभर में इसकी दहशत है. जापान में एक के बाद एक लगातार आ रहे आफ्टरशॉक से न केवल वहां बल्कि अन्य देशों में भी भय का माहौल है. इसी बीच सोमवार देर रात को भी उत्तर भारत में भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से इसकी जानकारी दी गई.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, देर रात 10 बजकर 15 मिनट 29 सेकेंड पर लद्दाख में यह भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर यह भूकंप आया.
केंद्र के अनुसार, केवल लद्दाख ही नहीं, बल्कि नागालैंड में भी शाम के वक्त भूकंप दर्ज किया गया. शाम 7 बजकर 18 बजे वोखा क्षेत्र में 2.8 की तीव्रता का भूकंप आया, जोकि जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि इन दोनों की भूकंप में किसी तरह के जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि पिछले लंबे वक्त से मुख्य रूप से उत्तर भारत का कश्मीर और लेह-लद्दाख क्षेत्र भूंकप का सामना कर रहे हैं. यहां लगातार भूकंप के झटके दर्ज किए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि जापान में सोमवार शाम चार बजे के तुरंत बाद इशिकावा के समुद्र तटीय क्षेत्र और आसपास के प्रांतों में एक दर्जन से अधिक भूकंप आने की सूचना जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की तरफ से दी गई, जिनमें से सबसे अधिक 7.6 तीव्रता वाला भूकंप था.
भूकंप के कारण जापान के मुख्य द्वीप होंशू के पश्चिमी तट पर आग लग गई और कई इमारतें ढह गईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए होंगे.
सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि भूकंप से कम से कम छह घर क्षतिग्रस्त हो गए और लोग अंदर फंस गए. उन्होंने कहा कि इशिकावा प्रान्त के वाजिमा शहर में आग लगने से 30,000 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई.
.
Tags: Earthquake, Earthquake News
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 23:58 IST