Earthquake In Aligarh: ठीक एक महीने बाद फिर कांपी धरती, अलीगढ़ में लगे भूकंप के झटके

Earthquake shocks in Aligarh

भूकंप (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रात 11.32 बजे अलीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 के करीब बताई जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होने पर लाेगों के अपने आफिस और अपार्टमेंट से बाहर निकलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कुछ समय बाहर रहने के बाद लोग अपने कार्यालय और फ्लैट में वापस चले गए और सो गए।

अलीगढ़ में रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके लगातार चार से पांच बार आए। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 के करीब मानी जा रही है। झटकों के समय लोग अपने घरों में सो रहे थे। अमर उजाला के तालानगरी कार्यालय पर काम में व्यस्त लोगों को अचानक भूकंप के झटके महसूस होने लगे। डेस्क पर रखी पानी की बोतल में पानी हिलता हुआ दिखा। देर रात तक भूंकप को लेकर बातचीत साझा करने लगे। लोगों ने मोबाइल के माध्यम से अपने मिलने वालों के पास फोन कर भूकंप के बारे में पूछते हुए देखा गया। 

दिल्ली एवं एनसीआर में भूकंप की खबर टीवी  पर देखकर या सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कंटेंट आने से लोगों में भूकंप को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। इससे पहले इसी वर्ष जनवरी, मार्च और अक्तूबर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 3 अक्तूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, ठीक एक महीने बाद फिर से 3 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *