Earthquake: नेपाल से सटे बेतिया में 2 बार लगे भूकंप से झटके, डर से कांपे लोग

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. शुक्रवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटका इतना जोरदार था कि लोग घरों से बाहर निकल गए. राजधानी पटना तथा पश्चिम चम्पारण ज़िले समेत बिहार के कई जिलों में तेज झटके को लोगों ने महसूस किया है. बिहार के अलावे दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी है.अगर बात की जाए बिहार की तो, बिहार में रात के करीब 11 बजकर 32 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए हैं. इसका केंद्र नेपाल था.

6.4 की मापी गई तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता करीब 6.4 मापी गई है. ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. बता दें कि बिहार नेपाल से सटे होने के कारण यहां के लगभग जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है. पश्चिम चम्पारण ज़िले के मुख्यालय बेतिया में झटके को महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आने लगे.

बेतिया के दरगाह मुहल्लाह निवासी बब्लू गुप्ता, एमडी अली तथा संतोष प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रात के करीब 11 बजकर 32 मिनट पर धरती हिली. ये कंपन दो बार महसूस किए गए. कंपन इतनी तेज थी कि बेड तक हिलने लगी. ऐसे में वो पूरे परिवार के साथ घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए.

Earthquake in Bihar: बिहार में भूकंप के तेज झटके, पटना समेत कई जिलों में हिली धरती

बेतिया सहित कई जिलों में महसूस किए गए झटके
बता दें कि बिहार के कई ऐसे जिले हैं, जहां लोगों ने दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मुंगेर तथा पश्चिम चम्पारण में लोगों को दो-दो बार झटका महसूस हुआ है. इसके अलावे मोतिहारी में 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप का झटका लगा है. बिहार के नवादा में भी झटका महसूस किया गया है. बक्सर, आरा, जहानाबाद में भी इसे लोगों ने महसूस किया है. हालांकि कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है.

Tags: Bihar News, Champaran news, Earthquake, Local18, Nepal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *