Dussehra 2023 : 23 या 24 अक्टूबर किस दिन है दशहरा, जानें सही तिथि, मुहूर्त और कुबेर कृपा के चमत्कारिक उपाय

Dussehra 2023 : विजयादशमी का त्योहार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. इस बार 23 या 24 किस दिन विजयादशमी का त्योहार बनाया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं. साथ ही इन किए जाने वाले नारियल के टोटके भी आपको बताते हैं, जो धन से जुड़ी परेशानी को दूर कर करते हैं.
ये भी पढ़ें :

Camphor Ke Totke : जेब में रखा कपूर कर सकता है कमाल, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की 

अनंत चतुर्दशी पर धागे का ये उपाय, नोटों से भर देगा तिजोरी

2 दिन बाद पितृपक्ष शुरू, ये गलतियां कर सकती है पितरों को नाराज 

दशमी तिथि का प्रारम्भ:- 23 अक्टूबर 2023 को शाम 05:44 से
दशमी तिथि का समापन:- 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03:14 तक है
उदया तिथि के अनुसार दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

दशहरा के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त : 11:42:40 से 12:27:43 
विजयादशमी पूजा का शुभ मुहूर्त : 24 अक्टूबर मंगलवार 2023 को दोपहर 02:05 से 02:51 तक है.
अपराह्न पूजा का समय: 24 अक्टूबर मंगलवार 2023 को दोपहर 01:19 से 03:37 बजे तक है.
अबूझ मुहूर्त: दशहरा के दिन को साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त में से एक मानते हैं, इसलिए पूरा दिन ही शुभ माना जाएगा.

दशहरे के टोटके
नारियल पर चमेली का तेल मिलाकर स्वास्तिक बना लें. फिर कुछ भोग जैसे लड्डू या गुड़ चना हनुमान जी मंदिर में अर्पित कर दें, ऐसा करने पर 24 घंटे में लाभ मिलता है और कर्ज से मुक्ति मिलेगी
एक नारियल पर काला धागा लपेट लें और पूजा कर उसे बहती नदी में प्रवाहित करें. ये धन की आवक को बनाए रखता है.
नारियल सवा मीटर कपड़े में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ और सवा पाव मिष्ठान के साथ श्री राम मंदिर में अर्पित करें और बिजनेस में फायदा होगा.
दशहरे के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जटावाला नारियल, गुलाब, कमल की माला, गुलाबी और सफेद कपड़ा अर्पित करें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *