Dussehra 2023: दशहरा पर करें ये 10 महाउपाय, घर से नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर, बढ़ेगा आपसी प्रेम, बच्चे करेंगे पढ़ाई

हाइलाइट्स

कल 24 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा.
दशहरा पर शुभता के लिए दस उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

Dussehra 2023 ke Upday: कल 24 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि श्री राम जी ने इस दिन रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. शारदीय नवरात्रि के नौ दिन के समापन के बाद दशहरा का पर्व मनाया जाता है. दशहरा पर कुछ उपाय करने से कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं. आपके जीवन के कष्ट, संकट दूर हो सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. आइए ज्योतिष एवं वास्तुविद (आगरा) प्रमोद कुमार अग्रवाल से जानते हैं दशहरा के कुछ आसान उपायों के बारे में, जो आपके लिए हो सकते हैं बेहद शुभ फलदायक.

दशहरा के 10 उपाय 

ज्योतिष एवं वास्तुविद प्रमोद कुमार अग्रवाल कहते हैं कि दशहरा पर शुभता के लिए आप दस उपाय जरूर करें. इन उपायों को श्रद्धा पूर्वक करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. परिवार में आपसी सौहार्द बढ़ता है. बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे दशहरा के 10 महत्वपूर्ण उपाय.

Dussehra 2023: इन 5 राशिवालों के लिए शुभ है दशहरा, मातारानी की कृपा से होगा भाग्योदय, नए काम की शुरुआत रहेगी शानदार!

1. आप जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं तो दशहरा के दिन किसी दस दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का पूजन अवश्य करें.

2. श्रद्धा के अनुसार, ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को दस वस्तुओं का दान करें. दान योग्य वस्तुएं हैं अन्न, जल, फल, वस्त्र, नमक, घी, शक्कर, छाता, चप्पल, टोपी, मिष्ठान आदि.

इसे भी पढ़ें: परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ रही है खिटपिट, तू तू मैं मैं, ज्योतिष के बताए इन उपायों को आजमाएं, गृह कलह होगी दूर

3. पूजा स्थल पर एक चौकी पर देवी मां की मूर्ति स्थापित करें. वहां धार्मिक व शैक्षणिक पुस्तकें रखें और बच्चों के साथ मिलकर कुमकुम, हल्दी व पुष्प से पूजन करें.

4. शमी के पौधे का पूजन करके सरसों या तिल के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें और जल अर्पित करें.

5. नए या पुराने वाहन और लाइसेंस वाले आग्नेयास्त्रों की पूजा करें. रावण दहन के बाद वहां से अधजली लकड़ी लाकर घर में रखें.

6. हनुमान जी की आराधना करते हुए शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाएं. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.

7. घर के आंगन में रंगोली बनाकर वहां दीपक प्रज्ज्वलित करें.

8. परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर घर के आंगन में गायत्री मंत्र का जाप करते हुए हवन करें.

9. सुबह के समय घर की सफाई करने के बाद सेंधा नमक का पोछा लगाएं.

10. घर पर आटा या सूजी का हलवा बनाकर भगवान को प्रसाद लगाएं. परिवार के सभी सदस्यों में बांट दें. एक साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण करने से आपसी प्रेम में वृद्धि होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dussehra, Dussehra Festival, Vijayadashami

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *